हिंदी न्यूज़जनरल नॉलेजउद्धव ठाकरे का बैग चेक करने को लेकर बवाल, जानें एयरपोर्ट पर कैसे होती है VIP की एंट्री
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बैग की यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर जांच की गई, जिससे उद्धव भड़क गए. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर एयरपोर्ट पर कैसे होती है VIP की एंट्री.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Priyanka Joshi | Updated at : 11 Nov 2024 07:01 PM (IST)
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बैग को यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर चेक किए जाने को लेकर काफी बवाल हुआ. इसके बाद उद्धव नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि क्या उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार के बैग की भी तलाशी ली है. उद्धव ठाकरे ने कर्मचारियों से सवाल करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. उद्धव ने कहा, ‘मेरे बैग की जांच करने में कोई समस्या नहीं है लेकिन क्या पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बैग की जांच की गई’. इस घटना के बाद बवाल मचा हुआ है.
वहीं इस घटना ने एक बार फिर VIP लोगों के लिए विशेष सुविधाओं और आम लोगों के लिए समान सुरक्षा प्रक्रियाओं के बीच के अंतर को उजागर किया है. इस बीच चलिए जानते हैं कि किसी एयरपोर्ट पर VIP एंट्री कैसे होती है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ एक बूंद दूध से पता लगेंगी आठ तरह की मिलावट, जानें IIT कानपुर की पेपर किट की खासियत
क्या होती है एयरपोर्ट पर VIP की एंट्री की प्रोसेस?
VIP लोगों के लिए अलग से एंट्री गेट होते हैं जहां उनकी सुरक्षा जांच की जाती है. जहां VIP लोगों को अपनी पहचान पत्र दिखानी होती है. साथ ही VIP लोगों के लिए विशेष लाउंज होते हैं जहां वे यात्रा के दौरान आराम कर सकते हैं. बता दें एयरपोर्ट पर वीआईपी के लिए खास प्रोटोकॉल बनाए जाते हैं. यह प्रोटोकॉल यह सुनिश्चित करता है कि वीआईपी व्यक्ति अपनी यात्रा के दौरान सुविधाजनक तरीके से यात्रा कर सकें. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि वीआईपी को सुरक्षा जांच से बाहर रखा जाता है. सुरक्षा जांच के दौरान वीआईपी व्यक्तियों को आमतौर पर खास प्राथमिकता दी जाती है, ताकि उनका समय बच सके, लेकिन यह प्राथमिकता केवल समय की बचत करने के लिए होती है, न कि सुरक्षा से समझौता करने के लिए.
यह भी पढ़ें: सिर्फ एक बूंद दूध से पता लगेंगी आठ तरह की मिलावट, जानें IIT कानपुर की पेपर किट की खासियत
इसके अलावा एयरपोर्ट पर वीआईपी व्यक्तियों के लिए विशेष लाउंज बनाए जाते हैं, जहाँ उन्हें आम यात्रियों की तुलना में बेहतर सुविधाएं मिलती हैं. इन लाउंज में बैठने की खास व्यवस्था, खाने–पीने की सुविधाएं और अन्य प्राइवेट सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. हालांकि, वीआईपी व्यक्ति को ये सुविधाएं लेने के बावजूद, सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ता है. वीआईपी व्यक्तियों को आमतौर पर व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (PSD) की सेवा मिलती है. यह अधिकारी एयरपोर्ट पर उनके साथ रहते हैं और उनके सुरक्षा के प्रबंध करते हैं. वीआईपी व्यक्ति को सिर्फ कुछ छूट मिल सकती है जिससे उनका समय बच सके, लेकिन फिर भी उन्हें सुरक्षा जांच से गुजरना ही पड़ता है.
यह भी पढ़ें: यूपी में कोई लड़की मेल जिम ट्रेनर रखना चाहे तो क्या वो ऐसा कर सकती है? जान लें जवाब
Published at : 11 Nov 2024 07:01 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, जनरल नॉलेज और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘बस नाम के हिंदू हैं कांग्रेस अध्यक्ष’, खरगे ने आतंकी से की CM योगी की तुलना तो भड़के प्रमोद कृष्णम
‘मंदिर-मस्जिद करने वालों को गले लगाते हैं’, पटना पहुंचते ही सीएम नीतीश पर बरसे तेजस्वी यादव
‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने बना रखा है तगड़ा प्लान, बॉलीवुड को ऐसे देंगे मात!
मुंबई इंडियंस ने किया है रिटेन, लेकिन IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
आनंद कुमार