होमन्यूज़इंडियाउद्घाटन के बाद धीमा पड़ा राम मंदिर का निर्माण कार्य! सामने आई ये बड़ी वजह
उद्घाटन के बाद धीमा पड़ा राम मंदिर का निर्माण कार्य! सामने आई ये बड़ी वजह
Ayodhya Ram Mandir Update: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण का काम धीमा पड़ गया है. जिसको लेकर कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं.
By : पीटीआई- भाषा | Updated at : 30 Jul 2024 11:10 PM (IST)
राम मंदिर निर्माण (फाइल फोटो)
Ram Mandir Construction: राम मंदिर निर्माण स्थल पर मजदूरों की कमी के कारण निर्माण कार्य धीमा हो गया है. स्थिति का संज्ञान लेते हुए राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने राम मंदिर का निर्माण कर रही ‘लार्सन एंड टर्बो’ कंपनी को निर्देश दिया है कि वह दिसंबर 2024 तक की समयसीमा में मंदिर निर्माण पूरा करने के लिए तुरंत मजदूर बढ़ाए.
पिछले तीन महीनों में निर्माण का काम धीरे-धीरे धीमा हो गया है क्योंकि निर्माण में शामिल 8000- 9000 मजदूरों में से आधे मजदूर काम छोड़ कर चले गए हैं. मंदिर में अलग-अलग कामों के लिए ट्रस्ट की ओर से लगभग 100 ‘वेंडर’ रखे गए हैं और उन्होंने (वेंडर ने) मंदिर निर्माण में अपनी परियोजनाओं के लिए मजदूरों को काम पर रखा है. नृपेंद्र मिश्रा ने एलएंडटी और ‘वेंडर (ठेकेदार)’ के साथ कई दौर की बैठकें कीं जिसमें सोमवार और मंगलवार को मजदूरों की कमी की समस्या को दूर करने के तरीकों पर चर्चा की.
नृपेंद्र मिश्रा ने बताई क्या है सबसे बड़ी चुनौती?
बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मिश्रा ने कहा, ‘सबसे बड़ी चुनौती शिखर का निर्माण है, जो दूसरी मंजिल का निर्माण पूरा होने और दूसरी मंजिल पर गुंबदों के निर्माण के बाद ही पूरा हो सकता है. मौजूदा स्पीड से, इसमें दो महीने की देरी होगी.’ उन्होंने कहा, ‘लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) को श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. अगर 200 से 250 और श्रमिक नहीं जोड़े गए तो दिसंबर तक काम पूरा करना मुश्किल होगा. मौजूदा प्रगति तय समय से दो महीने पीछे है.’
मजदूरों को वापस लाने में एलएंडटी को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
उन्होंने यह भी बताया कि मौसम की स्थिति के कारण, श्रमिक भी यहां से चले गए हैं. मिश्रा ने कहा, ‘एलएंडटी को उन्हें वापस लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन, यह असंभव नहीं है कि दिसंबर तक पूरा काम पूरा हो जाए.’ नाम न बताने की शर्त पर एक ‘वेंडर’ बताया कि निर्माण कार्य धीमा हो गया है. उन्होंने कहा कि काम छोड़कर गए श्रमिक वापस आने को तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav Speech: ‘कम से कम जो जनकपुर से अयोध्या आएं…’, अखिलेश ने हिंदू भक्तों के लिए संसद में क्या मांग लिया
Published at : 30 Jul 2024 11:10 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
संसद में ‘हलवा’ हुआ गरम! अग्निवीर से शुरू हुई बहस एक्सीडेंटल हिंदू तक पहुंची
कोटा में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने पर मचा हड़कंप, रेलवे लाइन प्रभावित
‘धनुष की ‘रायन’ 5 दिन में 50 करोड़ के पार, जानें मंगलवार को कितना हुआ कलेक्शन
‘राहुल गांधी की जाति शहादत है’, अनुराग ठाकुर पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का पलटवार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
स्वामी चक्रपाणिराष्ट्रीय अध्यक्ष, हिन्दू महासभा