हिंदी न्यूज़बिजनेसउत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बंपर पैसा, 8वें वेतन आयोग से बढ़ जाएगी इतने हजार सैलरी
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फिटमेंट फैक्टर को 2.86 तक बढ़ाया जाता है, तो इससे उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के न्यूनतम बेसिक सैलरी में लगभग 186 फीसदी तक की वृद्धि हो सकती है.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: Sushmit Sinha | Updated at : 19 Jan 2025 02:12 PM (IST)
8वें वेतन आयोग से यूपी के सरकारी कर्मचारियों को कितना फायदा होगा?
8th pay commission Uttar Pradesh government employees: केंद्र सरकार के 8वें वेतन आयोग की स्थापना की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों में उम्मीदें बढ़ गई हैं. यह आयोग 2026 में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप सकता है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के लगभग 8 लाख सरकारी कर्मचारियों और 4 लाख पेंशनभोगियों को इस योजना का लाभ मिलने की संभावना है.
यूपी के कर्मचारियों को कितना लाभ मिलेगा
केंद्र सरकार ने जिस 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी है, उससे सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 25 फीसदी से 30 फीसदी तक की बढ़त होने की उम्मीद है. मौजूदा समय में, यूपी के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत 53 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. इस आयोग के लागू होने से यह प्रतिशत और बढ़ सकता है, जिससे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर वृद्धि होगी.
कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग
रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी सरकार 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की प्रक्रिया के लिए तैयार है. पिछले अनुभवों को देखते हुए, जब सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हुई थीं, तब यूपी सरकार ने इसे केंद्रीय कर्मचारियों के लगभग 5-6 महीने बाद लागू किया था. इस बार भी ऐसा ही होने की संभावना है. इसका मतलब यह है कि अगर केंद्रीय कर्मचारी जनवरी 2026 से नए वेतनमान पर काम करना शुरू करते हैं, तो यूपी के सरकारी कर्मचारियों को संभवतः जून 2026 तक इसका लाभ मिल सकेगा.
कितने हजार बढ़ जाएगी सैलरी
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फिटमेंट फैक्टर को 2.86 तक बढ़ाया जाता है, तो इससे न्यूनतम बेसिक सैलरी में लगभग 186 फीसदी तक की वृद्धि हो सकती है. उदाहरण के लिए, अगर किसी कर्मचारी का मौजूदा बेसिक पे 18,000 रुपये है, तो नए फिटमेंट फैक्टर के अनुसार उसकी बेसिक सैलरी बढ़कर 51,480 रुपये हो जाएगी. अगर आपको ये समझ नही आया कि आखिर ये 18000 से 51,480 रुपये कैसे हो गया तो आपको बता दें कि हमनें फिटमेंट फैक्टर से आपकी बेसिक सैलरी में गुणा कर दिया.
आपकी बेसिक सैलरी जितनी भी हो आप सरकार द्वारा अनाउंस फिटमेंट फैक्टर से अपनी बेसिक सैलरी में गुणा कर के ये पता कर सकते हैं कि आखिर 8वें वेतन आयोग के बाद आपकी सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा आपको बता दें, मौजूदा समय में यूपी के सरकारी कर्मचारियों को 53 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) मिल रहा है, जो इस नई सिफारिश के बाद और बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें: 40,50,60,70 जितने हजार भी हो आपकी मंथली सैलरी, यहां जानिए 8वें वेतन आयोग के बाद कितनी बढ़ जाएगी
Published at : 19 Jan 2025 02:12 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण कितने बजे होगा, जानें क्या-क्या होगा खास, पढ़ें सब कुछ
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इस राज्य में ‘लुटेरी दुल्हन’ का मायाजाल, शादी का झांसा देकर युवाओं को बना रहीं कंगाल
बिग बॉस फेम मंदाना करीमी ने क्यों छोड़ी एक्टिंग? बोलीं- ‘पैसों के लिए मना करना बहुत मुश्किल’
रोजाना पीना शुरू कर दें एक गिलास दूध, कोसो दूर रहेगी यह बीमारी
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
पवन चौरसियाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार