जयपुर/ बूंदी : कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफा देने के बयान को लेकर सियासत के पारे में जमकर उबाल हैं। किरोड़ी लाल मीणा कब इस्तीफा देंगे? यह बयान अब उनका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है। इसको लेकर जहां देखो, वहां यहीं चर्चा छिड़ी हुई है, अब किरोड़ीलाल के लिए भी यह बयान उनके गले के फांस बनता जा रहा है। हालत यह है कि यह बयान किरोड़ी लाल के लिए ना तो निगलने में बन रहा है, ना उगलने में। इस सवाल को लेकर अब किरोड़ीलाल लाल मीणा भी बचते हुए नजर आ रहे हैं। माउंट आबू के बाद रविवार को फिर से किरोड़ी लाल मीणा के सामने इस्तीफा कब देंगे? इस सवाल का जिन्न एक बार फिर प्रकट हो गया। बूंदी में पूछे गए इस सवाल के जवाब में आखिर उनकी मजबूरी झलक ही आई।
किरोड़ी लाल मीणा आखिर बोले, अब कह दिया है, तो देना पड़ेगा
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बीते दिनों बीजेपी की हार को लेकर अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। 4 जून के बाद काफी समय बीत चुका है, लेकिन किरोड़ी लाल मीणा ने अपने वादे के अनुसार इस्तीफा नहीं दिया। इसको लेकर लगातार कांग्रेस उन्हें घेरती हुई नजर आ रही है। इस दौरान रविवार को बूंदी में एक कार्यक्रम के दौरान फिर से किरोड़ी लाल मीणा से पूछा गया कि आप कब इस्तीफा दे रहे हैं? इस पर उनके बयान में ऐसा लगा, मानों किरोड़ी लाल मीणा यहीं सोच रहे हैं कि यह बयान देकर वह फंस गए है। उन्होंने कहा कि ‘इस्तीफे की पेशकश तो करते रहते हैं, अब कह दिया है तो इस्तीफा देना पड़ेगा’। किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान से लग रहा है कि यह यह मामला इतना बढ़ गया है कि अब उन्हें न चाहते हुए भी इस्तीफा देना होगा।
माउंट आबू में मुंह पर अंगुली रखकर चुप रहने का किया इशारा
किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफा देने के बयान से सियासत में जमकर हलचल मची हुई है। यह बयान किरोड़ी लाल मीणा का अब पीछा नहीं छोड़ रहा है। इस बीच 15 जून को माउंट आबू में भी पत्रकारों ने उनसे इस्तीफे को लेकर सवाल किया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने मुंह पर अंगुली रखकर चुप रहने का इशारा किया था। इसको लेकर सियासत में जमकर सुर्खियां रही। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। सियासी चर्चा शुरू हो गई हैं कि अपने वादे के पक्के किरोड़ी लाल मीणा क्या अब अपना इस्तीफा देने से बचने की कोशिश कर रहे हैं? जो सवाल पूछने पर अब चुप रहने का इशारा कर रहे हैं।
5 जून से सरकारी गाड़ी और स्टाफ भी छोड़ दिया
किरोड़ी लाल मीणा ने बीते दिनों राजस्थान की सात लोकसभा सीटों के चुनाव परिणामों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए घोषणा की। इसमें कहा यदि बीजेपी सात लोकसभा सीटों में से एक जगह से भी हारी, तो वह अपने मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। 4 जून को आए लोकसभा चुनाव के परिणाम में किरोड़ी लाल मीणा की दौसा लोकसभा सीट से भी भाजपा चुनाव हार गई, लेकिन, किरोड़ी लाल मीणा ने अभी तक मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि 4 जून के बाद मीणा अपने कृषि विभाग की बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने सरकारी गाड़ी और स्टाफ भी छोड़ दिया है. लेकिन, सवाल यही है कि किरोड़ी लाल मीणा इस्तीफा देने के लिए किसके इशारे का इंतजार कर रहे हैं।