Monday, January 20, 2025
Home इंफोसिस की मार्केट वैल्यू ₹62,948 करोड़ गिरी:मोबिलिटी एक्सपो में MG ने नई SUV मैजेस्टर और BYD ने सीलायन 7 EV​​​​​​​ शोकेस की

इंफोसिस की मार्केट वैल्यू ₹62,948 करोड़ गिरी:मोबिलिटी एक्सपो में MG ने नई SUV मैजेस्टर और BYD ने सीलायन 7 EV​​​​​​​ शोकेस की

by
0 comment
  • Hindi News
  • Business
  • Infosys’ Market Value Falls MG Showcases New SUV Magester And BYD Showcases Seylion 7 EV

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर इंफोसिस से जुड़ी रही। पिछले हफ्ते के कारोबार में कंपनी का मार्केट कैप 62,948 करोड़ रुपए कम होकर 7.54 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। वही, मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप इस दौरान 1.71 लाख करोड़ रुपए कम हुआ है।

दूसरी खबर भारत मोबिलिटी एक्सपो से रही। तीसरे दिन जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 में मैजेस्टर एसयूवी शोकेस की। यह एमजी ग्लॉस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल है, लेकिन मैजेस्टर को इसके ऊपर पोजीशन किया जाएगा।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो- 2025 का आज चौथा दिन।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. टॉप-10 कंपनियों में 6 की वैल्यू ₹1.71 लाख करोड़ गिरी: इंफोसिस टॉप लूजर, रिलायंस की वैल्यू ₹79,773 करोड़ बढ़ी; बीते हफ्ते 759 अंक गिरा सेंसेक्स

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप बीते हफ्ते के कारोबार में 1.71 लाख करोड़ रुपए कम हुआ है। इस दौरान टेक कंपनी इंफोसिस सबसे बड़ी लूजर रही। कंपनी का मार्केट कैप 62,948 करोड़ रुपए कम होकर 7.54 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।

टेक सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की वैल्यू भी 50,599 करोड़ रुपए गिरी है। अब कंपनी का मार्केट कैप 14.93 लाख करोड़ रुपए है। इसके अलावा, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), ICICI बैंक, HDFC बैंक और ITC की वैल्यू भी गिरी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. MG की नई SuV मैजेस्टर शोकेस: यह एमजी ग्लॉस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल, डिजाइन मैक्सस डी 90 के समान; कीमत 40 लाख होने की उम्मीद

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 में मैजेस्टर एसयूवी शोकेस की है। यह एमजी ग्लॉस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल है, लेकिन मैजेस्टर को इसके ऊपर पोजीशन किया जाएगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह दोनों मॉडलों की बिक्री जारी रखेगी।

एमजी ने अभी डीटेल्स शेयर नहीं की है, लेकिन मैजेस्टर की डिज़ाइन दक्षिण अफ्रीका जैसे बाजारों में बिक रही मैक्सस डी 90 एसयूवी के समान है। ग्लॉस्टर की कीमत 39.57 लाख से 44.03 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है, इसलिए मैजेस्टर की कीमत भी प्रीमियम ही होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. BYD की सीलायन 7 EV की भारत में एंट्री: फुल चार्ज में 567km तक की रेंज का दावा; 7 मार्च से शुरू होगी डिलीवरी

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली चाइनीज कंपनी BYD ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी सीलायन 7 EV को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस कर दिया है। कंपनी का दावा है कि सीलायन 7 फुल चार्ज में 567km तक की रेंज देगी। यह दो वैरिएंट- प्रीमियम और परफॉर्मेंस में आएगी।

भारत में सील, एट्टो 3 और ईमैक्स 7 के बाद सीलायन 7 कंपनी का चौथा मॉडल है। बीवाईडी सीलायन 7 की कीमत 45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। BYD मार्च से पहले इसकी कीमत की घोषणा करेगी। इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 और किआ EV 6 जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार से रहेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. अमेरिका में TikTok बंद: 17 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने बैन को मंजूरी दी थी, 2020 से भारत में बंद है ये एप

TikTok ने अमेरिका में काम करना बंद कर दिया है। अब अमेरिका में लोग इस शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। महीनों की कानूनी लड़ाई के बाद 17 जनवरी को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए TikTok पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून को मंजूरी दी थी। एपल Hub ने बताया कि अमेरिकी एप स्टोर से Tiktok एप को रिमूव किया जा चुका है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में TikTok यूजर्स को एप खोलने पर ये मैसेज दिखाई दे रहा है – ‘अमेरिका में TikTok पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून लागू किया गया है। दुर्भाग्य से, इसका मतलब है कि आप अभी TikTok का इस्तेमाल नहीं कर सकते। हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने संकेत दिया है कि वह कार्यभार संभालने के बाद TikTok को फिर से शुरू करने के सॉल्यूशन पर हमारे साथ काम करेंगे।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. बेहतर सर्विस के लिए बदल सकते हैं हेल्थ-इंश्योरेंस कंपनी:हर पॉलिसी होल्डर को मौजूदा इंश्योरेंस कंपनी से किसी अन्य कंपनी में स्विच करने का अधिकार

इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा ने साल 2011 से इंश्योरेंस खरीदारों को पोर्टेबिलिटी के अधिकार दिए हुए हैं। इस विकल्प का इस्तेमाल इंश्योर्ड व्यक्ति अपनी पॉलिसी मौजूदा इंश्योरेंस कंपनी से किसी अन्य इंश्योरेंस कंपनी में स्विच करने के लिए कर सकता है। यहां हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी से जुड़े कुछ आम सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं…

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन हैं यह भी देख लीजिए…

शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.