इंदौर में भांबी सूत्रकार समाज द्वारा आयोजित एक दिवसीय खेल महोत्सव में समाज की एकता का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। इस आयोजन में क्षेत्र की आठ पंचायतों की टीमों के बीच डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
.
टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ-साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस तरह के आयोजन से समाज में एकजुटता बढ़ाने और युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल खेल प्रतिभाएं सामने आती हैं, बल्कि समाज में भाईचारा भी बढ़ता है। खेल महोत्सव में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मैच का एक दृश्य
समाज के अध्यक्ष अशोक खोवाल ने बताया कि खेल महोत्सव के अंतर्गत सामाजिक स्तर पर अनेक खेल प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसके अन्तर्गत समाज के अनेक युवक युवतियां भाग लेते हैं। सचिव अनिल सिंगले ने बताया खेल महोत्सव समाज की परंपरा का एक हिस्सा बन चुका है जिसके परिणामस्वरूप आज समाज के सभी उम्र के लोगो सामाजिक एकता के सूत्र में बांध रहे है।सांस्कृतिक सचिव जितेंद्र नारनोलिया ने कहा कि खेल महोत्सव का शुभारंभ आज युवा दिवस के सुअवसर पर करने का उद्देश्य समाज में युवाओं को समाज के प्रति जागरूक करना है। समाज के संरक्षक सुरेश कुरवाडे ( पार्षद वार्ड 36 ) ने समाज के युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा आज पूरा देश राष्ट्रीय युवा दिवस मना रहा है। समाज के युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन को पढ़ना चाहिए और प्ररेणा स्वरूप समाज के विकास में योगदान देना चाहिए। युवा शक्ति से ही समाज की उन्नति संभव है। धार जिले से पधारे समाज के पार्षद विपुल चोपड़ा ने कहा एक स्वस्थ समाज के लिए समाजजनों के मध्य खेल गतिविधियों का निरंतर होना अतिआवश्यक है।आयोजन स्थल बालीनाथ खेल परिसर, में क्षेत्रीय पंचायत अध्यक्ष सतीश राजोरिया, पंकज रोजडे, हेमन्त खोवाल, रोहित रोजडे ने आदि गणमान्य सदस्यों ने अतिथि सत्कार किया जिसमें चाय, अल्पाहार व लंच की व्यवस्था की गई।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि
केन्द्रीय कार्यकारिणी के सुनील कल्डाले, भारत लाड़ने ( उपाध्यक्ष), यशवंत सिंगले , संजय डूमोलिया , जयप्रकाश लाडने, गिरजा शंकर पचारिया, महेश पड़ियार, शैलेन्द्र खोवाल ,दीपक मेहरडे, राजेश सिंगले , अरविंद पपरालिया, हिमांशु गर्वा, अशोक ढैबाणे , हीरा खोवाल , राजेश करोडीवाल, बसंत खोवाल, सुमित राठी,अशोक सिंगले , हेमंत भदाले , अमित रोजडे , राहुल तंवर, महिला मंडल की ममता भदौरिया, वंदना करोड़ीवाल, संगीता पालीवाल आदि ने सार्थक भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गणों ने सर्व प्रथम महामानव डाॅ. बाबासाहेब अम्बेडकर, स्वामी विवेकानंद, समाज गुरुवर आचार्य गरीब साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों से परिचय व उनके साथ क्रिकेट खेला। टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में विधायक महेन्द्र हार्डिया, पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया , बलजीत सिंह चौहान प्रदेश मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा, बाबूलाल पंडियार, विजय पाटिल मौजूद थे।
मंच पर मौजूद अतिथि और पदाधिकारी
बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया
विधायक हार्डिया का सम्मान करते हुए