इंदौर में अग्रवाल समाज की चार टीमों में रोमांचक मुकाबले:पीपल्याहाना वॉरियर्स, अग्र मिलन लायंस, अग्रवाल टाईटन्स और रायल ब्रदर्स ने मैच जीते
इंदौर28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा छावनी टैगोर मार्ग स्थित 2 नंबर स्कूल मैदान पर बने अस्थायी स्टेडियम पर दूधिया रोशनी में जमे दो हजार से अधिक दर्शकों ने बीती रात अग्रवाल समाज के युवाओं की चार टीमों के रोमांचक मुकाबलों का जबर्दस्त आनंद उठाया। शुभारंभ समारोह के बाद पहला मैच मारवाड़ी युवा मंच और पीपल्याहाना वारियर्स के बीच खेला गया। इसमें पीपल्याहाना वारियर्स विजेता रहा। प्लेयर ऑफ द मैच हर्ष बंसल रहे, जिन्होंने 8 छक्कों की मदद से 60 रन जुटाए और गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाते हुए मारवाड़ी युवा मंच के 2 विकेट चटकाए।
स्पर्धा संयोजक संजय बांकड़ा, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति