हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी कांग्रेस’, बिहार में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, तेजस्वी ने साधी चुप्पी
‘इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी कांग्रेस’, बिहार में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, तेजस्वी ने साधी चुप्पी
Rahul Gandhi On INDIA Bloc: एक तरफ जहां आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था तो वहीं राहुल गांधी ने एक बार फिर इसकी वकालत की है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: abhishek pratap | Updated at : 18 Jan 2025 11:10 PM (IST)
पटना में विपक्ष के नेता राहुल गांधी
Rahul Gandhi On INDIA Alliance: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार (18 जनवरी, 2025) को पटना के पार्टी कार्यालय में कहा कि कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के हिस्से के रूप में लड़ेगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के साथ मिलकर बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के विचार को हराने का आह्वान किया.
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. राहुल ने पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय ‘सदाकत आश्रम’ में एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘संविधान की रक्षा सिर्फ कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता कर सकता है. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान वाली विचारधारा है और दूसरी तरफ बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा नफरत व हिंसा की विचारधारा है.’’
‘इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर हराएंगे बीजेपी-आरएसएस को’
उन्होंने कहा, “बीजेपी का मुकाबला सिर्फ कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता और उसकी विचारधारा कर सकती है.” राहुल ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अगला चुनाव बिहार में है और यह एक क्रांतिकारी प्रदेश है. देश में जब भी बदलाव होता है तो उसकी शुरुआत बिहार से होती है.’’ उन्होंने कहा, “यह विचारधारा की लड़ाई है. आप सबको तैयार हो जाना चाहिए. हम बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ खड़े होकर हराएंगे.”
तेजस्वी यादव ने साधी चुप्पी
राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन को लेकर इतना बड़ा बयान दिया तो वहीं इस गठबंधन को खत्म करने का ऐलान कर चुके आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुप्पी साध रखी है. वो भी तब जब उनके पिता लालू यादव ने आरजेडी की कार्यकारिणी में पार्टी के बड़े फैसले तेजस्वी यादव के हवाल कर दिए. राहुल गांधी बाद में लालू यादव के पटना स्थित घर गये और उनके परिवार से मुलाकात भी की.
ये भी पढ़ें: PHOTOS: पटना में राबड़ी आवास पर राहुल गांधी का चूड़े और चने से स्वागत, तस्वीरों में देखें सियासी मुलाकात के पल
Published at : 18 Jan 2025 11:10 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘आरजी कर मामले में एक IPS भी शामिल’, खुद को बेकसूर बताते हुए संजय रॉय ने कोर्ट में कहा- मैं रुद्राक्ष की माला पहनता हूं…
पटना में राबड़ी आवास पर राहुल गांधी का चूड़े और चने से स्वागत, तस्वीरों में देखें सियासी मुलाकात के पल
‘इमरजेंसी’ ने 2 दिन में निकाला बजट का 20%, कमा डाले इतने करोड़!
भारत, साउथ अफ्रीका से न्यूजीलैंड तक… देखें अब तक घोषित सारी टीमों के स्क्वॉड
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
पवन चौरसियाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार