हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाआर्टिकल-370 को लेकर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, बोले- जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद…
Jammu Kashmir Assembly Elections: चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. इसी बीच उमर अब्दुल्ला एक बड़ा बयान दिया है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 18 Aug 2024 07:40 AM (IST)
उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
Source : Twitter
Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू कश्मीर में चुनाव आयोग ने 90 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. यहां पर 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होंगे. पहले फेज में 24 सीटों पर, दूसरे फेज में 26 सीटों पर और तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान होंगे.
इन चुनावों से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी अपने पहले फैसले में आर्टिकल-370 को खत्म करने के केंद्र के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पारित करेगी.
उमर अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अपने पहले काम के रूप में क्षेत्र से राज्य का दर्जा और विशेष दर्जा छीनने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पारित करेगी.’
बता दें कि चुनावों की घोषणा के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल होने तक वो चुनावों में हिस्सा नहीं लेंगे. उनके पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) प्रमुख फारूक अब्दुल्ला आगामी चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेंगे.
गुलाम नबी आजाद ने कही ये बात
चुनावों की घोषणा के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा था, “जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के मतदाता 10 साल से इसका इंतज़ार कर रहे थे. हम इसका स्वागत करते हैं, हम चुनाव आयोग और सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं. हमें उम्मीद है कि चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र होंगे, और हम यह भी उम्मीद करते हैं कि मतदाताओं, उम्मीदवारों और नेताओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा.”
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर कहा था, “भाजपा चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करती है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के इस निर्णय का भाजपा लंबे समय से इंतजार कर रही थी. पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में अमन, शांति, भाईचारा मजबूत हुआ है, जम्मू-कश्मीर में विकास हुआ है. लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुआ, हमें पूरा विश्वास है कि विधानसभा चुनाव भी रिकॉर्ड मतदान होगा और जिस तरह प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में शानदार काम किया है, निश्चित ही जम्मू-कश्मीर में भाजपा की जीत होगी.”
Published at : 18 Aug 2024 07:40 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की पत्नी की मौत, डेंगू के चलते इलाज के दौरान गंवाई जान
Video: जब CM नायब सिंह सैनी ने अचानक रोका काफिला… टी स्टॉल पर खुद बनाई चाय
कहीं आपका तेज सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर का संकेत तो नहीं, तुरंत कैसे समझें?
दिल छू जाने वाली गुलजार की ये फिल्में देखी हैं? इस वीकेंड ओटीटी पर निपटा डालें
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उमेश चतुर्वेदी