आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने शनिवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित उज्जैन के रिटायर्ड सहायक प्रबंधक अनिल सुहाने के घर सहित अन्य ठिकानों पर छापा मारा। कुल 33 साल की नौकरी में कुल 70 लाख रुपए का वेतन प्राप्त करने वाले सुह
.
सुहाने ने रुपयों को आलीशान बंगले, प्लॉट, दुकानें, लक्जरी कारों, सोने-चांदी के आभूषण सहित कई महंगी चीजों में निवेश किया था। शनिवार देर शाम तक ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी रही। ईओडब्ल्यू की उज्जैन इकाई को प्राप्त गोपनीय सूचना के सत्यापन के बाद आय से अधिक संपत्ति के आरोप प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी सुहाने के खिलाफ धारा 13(1)बी, 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित 2018 के तहत प्रकरण कायम कर छापे की कार्रवाई शुरू की गई।
ईओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सुहाने के पास से 9 लाख रुपए नकद बरामद हुए। इसके अलावा घर, प्लॉट, दुकानों, लक्जरी कारों के अलावा सोने-चांदी सहित 7 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ। कार्रवाई पूरी होने के बाद और अधिक संपत्ति मिलने की संभावना है।