हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘आतंकवाद को पाताल में दफन कर देंगे’, जम्मू कश्मीर में दहाड़े अमित शाह, उमर अब्दुल्ला पर कर दी भविष्यवाणी
‘आतंकवाद को पाताल में दफन कर देंगे’, जम्मू कश्मीर में दहाड़े अमित शाह, उमर अब्दुल्ला पर कर दी भविष्यवाणी
Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है. अमित शाह ने राज्य की पूर्व सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 16 Sep 2024 03:06 PM (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
Amit Shah Rally In Kishtwar: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 का प्रचार अपने चरम पर है. ऐसे में राजनेता एक-दूसरे पर हमला कर वोटरो को अपनी तरफ लुभाने की कोशिश में हैं. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सोमवार (16 सितंबर) को राज्य के किश्तवाड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर ‘‘अपने परिवार की सरकार’’ बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे जम्मू कश्मीर में सत्ता में नहीं आ सकते. उमर अब्दुल्लाह और राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में एक बार फिर से आतंकवाद को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है लेकिन बीजेपी सरकार इसको जमीन में दफन कर देगी.
‘आतंकवाद को जमीन में दफन कर देंगे’
आतंकवाद के मुद्दे पर बीजेपी के दिग्गज नेता ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर को फिर से आतंकवाद की ओर धकेलना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस और एनसी की सरकार आयेगी तो आंतकवाद को छेड़ देंगे. मैं आपसे वचन देता हूं. आतंकवाद को नीचे दफन कर देंगे. आतंकवाद को उस स्तर तक दफनाने का संकल्प लिया है कि वह फिर न लौट पाए.”
‘जम्मू-कश्मीर में बनेगी बीजेपी सरकार’
इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि वो जम्मू-कश्मीर में चुनावी माहौल देख रहे हैं. उनके मुताबिक, न तो अब्दुल्ला की सरकार बन रही है न राहुल गांधी की सरकार बन रही है. उन्होंने दावा किया कि इस बार घाटी में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार बनाने में मदद कीजिए, आतंकवाद को जड़ से खत्म कर देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी ने घाटी में तीन परिवारों के शासन को खत्म कर पंचायती राज को मजबूत किया और आर्टिकल 370 अब इतिहास का विषय हो गया, वो कभी वापस आने वाला नहीं.
ये भी पढ़ें: ‘बाबा साहेब के संविधान की आत्मा को नोंच दिया’, विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, लगाए ये आरोप
Published at : 16 Sep 2024 02:42 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
महिला आरक्षण से लेकर NPR तक…, जानें जनगणना के साथ-साथ मोदी सरकार ले सकती है ये बड़े फैसले
बाबर आजम ने अपनी ही टीम के गेंदबाज पर जड़ दिए लगातार 5 चौके, देखें वीडियो
ममता बनर्जी ने एक बार फिर जूनियर डॉक्टरों को बुलाया, शाम 5 बजे सीएम हाउस में होनी है बैठक
इस शख्स के सबसे ज्यादा करीब हैं सानिया मिर्जा, मोहम्मद शमी से जुड़ चुका है नाम
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशि शेखर