हिंदी न्यूज़ट्रेंडिंगआठ घंटे में बना दिया 54 मंजिला ताश का महल, ऐसे तोड़ा अपना ही 17 साल पुराना रिकॉर्ड
हाल ही में अमेरिका के ब्रायन बर्ग ने 54 मंजिला ताश का घर बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. इस काम को करने से पहले वो 2007 में 25 फीट ऊंचा ताश का घर बना चुके हैं.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Sheikh Inzemam Ulhuq | Updated at : 25 Aug 2024 12:26 PM (IST)
Trending News: दुनिया में लोगों को तरह तरह के शौक होते हैं जो कई बार उन्हें बुलंदियों तक का सफर तय कराते हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ऐसे लोगों को रजिस्टर करता है जो अपने रिकॉर्ड से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. हाल ही में अमेरिका के ब्रायन बर्ग ने भी अपने रिकॉर्ड से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा जिसने दुनिया का सबसे बड़ा ताश के पत्तों का घर बनाया. यह घर 54 मंजिला था जो उन्हीं के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बनाया गया था.
1992 से रिकॉर्ड बना रहे हैं ब्रायन बर्ग
आपको बता दें कि ब्रायन बर्ग एक प्रोफेशनल वास्तुकार हैं जिन्होंने रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत 1992 में स्टैकिंग से की थी. हाल ही में ब्रायन बर्ग ने 54 मंजिला ताश का घर बनाया जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपनी बुक में दर्ज किया. बर्ग को इस घर को बनाने में 8 घंटे का वक्त लगा और इसे बनाने में उन्होंने केवल और केवल ताश के पत्तों का इस्तेमाल किया.
देखें वीडियो
8 घंटे में पूरा किया अपना चैलेंज
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्ग को गिनीज बुक के एक अधिकारी अपने टारगेट के बारे में समझाते दिख रहे हैं, उनके हाथ में एक टाइमर है जिसके जरिए वो बर्ग की एक्टिविटी को जांच रहे हैं. ऐसे में बर्ग ताश के पत्तों से घर बनाना शुरू करते हैं. गुजरते हुए समय के साथ वो 8 घंटे में अपने इस चैलेंज को पूरा करके 54 मंजिला ताश के पत्तों का घर बना डालते हैं, इतना ही नहीं, इस घर के ऊपर वो अपना भारी भरकम हॉनर मैजिक वी3 फोन भी रखते हैं.
केवल ताश के पत्तों का किया उपयोग
आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रायन बर्ग ने ताश के पत्तों की इस इमारत को बनाने में किसी भी तरह के गम या गोंद का इस्तेमाल नहीं किया, इस कला में उन्हें सिर्फ ताश की इंटरलॉकिंग काम आई. बर्ग के नाम इससे पहले भी सबसे ऊंची ताश की बिल्डिंग बनाने का रिकॉर्ड है जो कि उन्होंने 2007 में बनाया था. इसकी ऊंचाई 25 फीट और 9 इंच थी.
यह भी पढ़ें: बच्चे की परवरिश से बचने के लिए रचा मौत का नाटक, अब हो गया ऐसा हाल
Published at : 25 Aug 2024 12:26 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कोलकाता रेप कांड के आरोपी संजय रॉय का जेल में पॉलीग्राफी टेस्ट जारी, पूछे जा सकते हैं ये बड़े सवाल
रीम शेख हुई इस बीमारी का शिकार, बोलीं- ‘दुआओं में याद रखना…’
स्पेस में सुनीता विलियम्स का बीतेगा 2024! NASA ने कर दिया साफ, जानें- धरती वापसी पर क्या कहा
शमी के न्यू लुक और सानिया मिर्जा की पोस्ट ने मचाया बवाल, फैंस बोले- अब तो…
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
पवन मल्होत्राएक्टर