आजमगढ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के पुल चुंगी के पास तमसा नदी पर बने पुल के ऊपर विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
.
आसपास के लोगों ने टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घायल योग की पहचान वीरेंद्र यादव 38 के रूप में हुई। पिकअप और बाइक में टक्कर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तेज रफ्तार पिकअप टक्कर करने के बाद भी तमसा नदी की रेलिंग तोड़ते हुए पुल की तरफ आधा लटक गई।
मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे निजामाबाद थाने के प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवा को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है जहां युवक का इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले की सूचना घायल युवक के परिजनों को भी दे दी गई है।
बाइक से सामान खरीदने निकला था युवक
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के शिवली गांव का रहने वाला वीरेंद्र यादव अपने घर से बाइक लेकर घर के सामान खरीदने देर रात निकला था। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे के बाद लगभग 1 घंटे तक सड़क पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। हालांकि मौके पर पहुंचे निजामाबाद थाने के प्रभारी ने समझा बुझाकर भीड़ को शांत कराया।