कोटा: राजस्थान के कोटा में लापरवाही का बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक युवक 6 बच्चों को बाइक पर बिठाकर आइसक्रीम खिलाने ले गया। इस दौरान रास्ते में स्कूटी चालक ने करीब से गुजरने पर बाइक का बैलेंस बिगड़ा और सभी बाइक पर सवार बच्चे सड़क पर करीब 10 फीट तक घसीटते चले गए। हादसे में बच्चों के चोटें लगी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज रोंगटे खड़े करने वाला। दुर्घटना डराने वाली है। दो बच्चों के सिर में चोट लगी है। उन्हें झालावाड़ अस्पताल तत्काल रेफर किया गया है।
पुलिस ने स्कूटी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। रामगंजमंडी पुलिस थाने के थाना प्रभारी रामनारायण भंवरिया ने कहा कि हादसे का सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसके आधार पर स्कूटी सवार दोनों युवकों की तलाश की जा रही है, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
बाइक पर सवार थे यह लोग
पुलिस के मुताबिक बाइक द्वारिका कॉलोनी निवासी फूलचंद चल रहा था। घटना रविवार शाम की है। सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया। फूलचंद बेटी नंदिनी 4 साल, बेटे अनिल 7 साल, भानु 9 साल के साथ बड़े भाई के तीन लड़के युवान 2 साल, निशांत 4 साल और अंकित 12 साल को बाइक पर बैठकर रेलवे स्टेशन चौपाटी पर आइसक्रीम खिलाने गया था। शाम 7 बजे वापस घर लौट रहा था, तभी रास्ते में गोरधनपुरा माताजी रोड तिराहे के पास स्कूटी पर सवार दो युवक आए और तेज रफ्तार से सामने होकर निकाले। बाइक से कट लगने से फूलचंद की बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और सभी लोग गिर गए। बाइक घसीटते हुई चली गई।
दुर्घटना में युवान और निशांत गंभीर घायल हुए हैं। रामगंजमंडी में उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें झालावाड़ रेफर किया है। हनी, भानु, अंकित, नंदिनी को मामूली चोटे आई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। घटना उन लोगों के लिए भी सबक है जो ट्रैफिक नियमों की अवेहलना कर अपनी और दूसरों की जान इस तरह जोखिम में डालते हैं।