अरविंद केजरीवाल से जुड़े 3 बड़े अपडेट, जमानत ही नहीं… 2 और मामलों में हुई सुनवाई, सुनीता से जुड़े केस का जानें अपडेट
/
/
/
अरविंद केजरीवाल से जुड़े 3 बड़े अपडेट, जमानत ही नहीं… 2 और मामलों में हुई सुनवाई, सुनीता से जुड़े केस का जानें अपडेट
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक-एक कर अलग-अलग याचिका दिल्ली की कई अदालतों में दाखिल की है. पहले ईडी की अरेस्ट को चुनौती दी थी और फिर निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जमानत याचिका दाखिल दाखिल की. इसके बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया तो उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पहले सीबीआई की गिरफ्तारी को चैलेंज दिया. जब हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया. इसके अलग दिन ही सिंघवी ने केजरीवाल की जमानत याचिका हाईकोर्ट में दायर कर दी. आज यानी बुधवार को एक-एक कर तीन मामलों में केजरीवाल के मामलों की सुनवाई हुई. जानें किस याचिका पर कोर्ट ने क्या कहा….
दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट 5 जुलाई को सुनवाई करेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. वहीं राउज ऐवन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक बढ़ा दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वीडियो कांफ्रेंसिंग से रॉउज एवन्यू कोर्ट में पेश हुए थे.
वहीं अरविंद केजरीवाल ने हाइकोर्ट में याचिका लगाई थी कि वकीलों के साथ मीटिंग बढ़ाई जाए. केजरीवाल की तरफ से याचिका में हफ्ते में 4 वीडियो मीटिंग करने की गुहार लगाई गई थी. केजरीवाल अभी 2 बार वकीलों से बात करते हैं. केजरीवाल की इस याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.
उधर, दिल्ली शराब नीति से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड द्वारा परामर्श के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी पत्नी की उपस्थिति की मांग करने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. राउज ऐवन्यू कोर्ट 6 जुलाई को केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुनाएगी. ईडी ने सुनीता केजरीवाल की उपस्थिति को लेकर केजरीवाल की याचिका का विरोध किया था.
ईडी ने कहा हम सभी मेडिकल दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं. तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश हुए केजरीवाल ने कहा यह ह्यूमेटेरियन ग्राउंड के आधार पर है.
Tags: Abhishek Manu Singhvi, Arvind kejriwal, Delhi liquor scam
FIRST PUBLISHED :
July 3, 2024, 20:20 IST