अरविंद केजरीवाल आएंगे तिहाड़ जेल से बाहर? बेल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज, राह से 1 कांटा पहले ही हट चुका
हाइलाइट्स
अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी हैं.दिल्ली सीएम की जमानत याचिका पर आज फैसला आएगा.ईडी से जुड़े केस में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है.
नई दिल्ली. सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन बेहद अहम है. सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद सीएम की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा. प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल को पहले ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. आज सीबीआई से जुड़े करप्शन केस में देश की सबसे बड़ी अदालत अपना फैसला सुनाएगी. इस केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पहले ही कोर्ट ने पिछले महीने जमानत दे दी थी. अब देखना होगा कि आज केजरीवाल से जुड़े सीबीआई केस में क्या फैसला आता है.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी दलीलें रखी थी. सिंघवी का कहना था कि ईडी से जुड़े केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद ही सीबीआई ने भी अपने केस में सीएम को अरेस्ट किया. इससे पहले लंबे वक्त तक उन्होंने अरेस्ट करने की जहमत तक नहीं उठाई. यह गिरफ्तारी गलत भावना से प्रेरित है. लिहाजा केजरीवाल जमानत पाने के हकदार हैं. पूछा गया कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो सीबीआई ने इतने वक्त तक दिल्ली के सीएम को अरेस्ट नहीं किया और अचानक ईडी से जुड़े केस में जमानत मिलने के बाद ही उन्हें सीबीआई ने अरेस्ट कर लिया.
यह भी पढ़ें:- कौन है अफगानी मूल का नादिर शाह? जिसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उतारा मौत के घाट, 5 गोलियां मारकर की हत्या
अरविंद केजरीवाल पर क्या है आरोप?
पेश मामले में जांच एजेंसियों का आरोप है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया ने मिलकर एक षडयंत्र रचा. उन्होंने एक शराब नीति बनाई, जिसका मकसद साउथ इंडिया के व्यापारियों को फायदा पहुंचाना था. 100 करोड़ का फायदा इस नीति के जरिए व्यापारियों को पहुंचाया गया. बदले मे 45 करोड़ रुपये की मदद इन व्यापारियों ने गोवा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी की करी थी. इस केस में ईडी ने AAP को भी आरोपी बनाया है.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi liquor scam, Supreme Court
FIRST PUBLISHED :
September 13, 2024, 07:28 IST