अयोध्या की गोसाईगंज पुलिस ने युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के मड़हापुल में गिरफ्तार कर थाने ले आई। जहां कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजा गया। पीड़िता युवती ने
.
मिली जानकारी के मुताबिक, गोसाईगंज बाजार क एक युवती ने पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के एक गांव के मुस्लिम युवक पर आरोप लगाते हुए पुलिस तहरीर दिया है कि आरोपी आफताब हाशमी शादी का झांसा देकर करीब डेढ़ वर्ष से रेप करता रहा। जब शादी के लिए कहा तो मना कर दिया।
युवक बोला- जब चाहोंगे तब शादी होगी कुछ महीने पहले परिजनों ने युवती की शादी अन्य जगह तय की तो वहां जाकर आरोपी युवक ने सारी बात बता दी। जिसके चलते वहां से भी रिश्ता टूट गया। युवती के परिजन आरोपी युवक से शादी करने को कहा तो उनसे मना कर दिया और कहा कि जब चाहेंगे तभी शादी होगी। जिससे नाराज होकर युवती ने स्थानीय थाना पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी थी । पुलिस ने तहरीर की आधार पर रेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
थाना पुलिस को सूचना मिली कि युवती से रेप करने वाला आरोपी मड़हापुल के पास खड़ा कहीं जाने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है। जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार राय, कांस्टेबल अनुराग कुमार ने मौके पर पहुंचकर युवक को पड़कर थाने ले आए जहां पर कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश किया।न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।