अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भी होगा उपचुनाव! चुनाव आयोग कल कर सकता है ऐलान, दूर हुई बड़ी बाधा
लखनऊ/अयोध्या. चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा पर उपचुनाव की घोषणा बुधवार को कर सकता है. बाबा गोरखनाथ के वकील रुद्र विक्रम सिंह ने हाईकोर्ट में लगी याचिका वापस लेने का ऐलान किया है. पूर्व विधायक गोरखनाथ ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी, इसलिए चुनाव आयोग ने आज चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की थी. बाकी 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी. उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर फिलहाल चुनाव का ऐलान नहीं किया गया है.
अयोध्या डीएम और मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया, ‘2022 विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर से बाबा गोरखनाथ बीजेपी के प्रत्याशी थे. उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर करते हुए दावा किया था कि अवधेश प्रसाद ने नामांकन के समय जो हलफनामा दाखिल किया था, उसकी डेट समाप्त हो चुकी थी. उन्होंने याचिका में खुद को निर्वाचित घोषित करने और सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद का निर्वाचन रद्द करने की मांग की थी. याचिका लखनऊ हाई कोर्ट में विचाराधीन है. अब बाबा गोरखनाथ के वकील ने याचिका वापस लेने का ऐलान किया है.
इन 9 सीटों पर हुई आज उपचुनाव की घोषणा
चुनाव आयोग ने 9 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है. अंबेडकरनगर की कटेहरी, प्रयागराज की फूलपुर, अलीगढ़ की खैर, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर की सीसामऊ, मैनपुरी की करहल, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 13 नवंबर पर मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. इन 9 सीटों में से 4 पर सपा और 5 पर एनडीए को जीत मिली थी. कटेहरी, कुंदरकी, करहल और सीसामऊ पर सपा को जीत मिली थी. खैर, फूलपुर और गाजियाबाद बीजेपी के पास जबकि मझवां निषाद दल और मीरापुर आरएलडी के कब्जे में थी.
इधर, अम्बेडकर नगर संविधान बचाओ संकल्प यात्रा में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान देते गठबंधन के सवाल पर कहा, ‘मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी में लोगों को लालच देकर लाया जाता है. संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल और ओपी राजभर बड़े बड़े सपने दिखाकर लाये गए हैं. इन सभी को बीजेपी छप्पन भोग की थाली परोस देती है लेकिन खाने नहीं देती. बीजेपी का समय अब पूरा हो चुका है-अजय राय. यूपी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. बहराइच की घटना साजिश है. चुनाव जीतना है तो लोगों के बीच बंटवारा करो और जलाओ.’
Tags: Ayodhya News, Lucknow news, UP news
FIRST PUBLISHED :
October 15, 2024, 19:33 IST