Indians Contribution In US: अमेरिका में छोटे भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने बड़ा योगदान दिया है। 2023 में अमेरिका में भारतीय समुदाय की आबादी 50 लाख थी। यह अमेरिकी आबादी का केवल 1.5 फीसद हिस्सा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय समुदाय कई बाधाओं को पार करते हुए अब अमेरिका में सबसे प्रभावशाली अप्रवासी समूहों में से एक बन गया है। इसमें कहा गया है कि भारतीय समुदाय ने अमेरिकी समाज के विभिन्न पहलुओं पर एक बड़ा और सकारात्मक प्रभाव डालना जारी रखा है। यह रिपोर्ट इंडियास्पोरा नामक संस्था की ओर से 14 जून को जारी की गई।
इंडियास्पोरा के संस्थापक एमआर रंगास्वामी ने कहा, ”भारतीय-अमेरिकी समुदाय की ओर से संचालित नवाचार (इनोवेशन) देश के लाभ में आ रहा है और आर्थिक विकास के अगले चरण के लिए आधार तैयार कर रहा है।”
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में भारतीय प्रवासियों का आर्थिक प्रभाव प्रभावशाली है, जिसमें प्रमुख कंपनियों की स्थापना से लेकर कर आधार को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने तक शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह वित्तीय प्रभाव उन व्यक्तियों के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है, जिन्होंने अपने नए घर में सार्थक योगदान देने के लिए चुनौतियों पर विजय प्राप्त की।