अमरोहा के गजरौला में ज्येष्ठ एवं वट अमावस्या पर तीर्थ नगरी ब्रजघाट और तिगरी में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ब्रह्ममुहूर्त में गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। साथ ही गरीब-निराश्रितों को अन्न-धन एवं वस्त्र दान किए। साथ ही श्रद्धालुओं न
.
गजरौला दिशा में नेशनल हाइवे पर लगा जाम
दरअसल गुरुवार को ज्येष्ठ और वट अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए तीर्थ नगरी ब्रजघाट में श्रद्धालु बुधवार देर रात्रि से पहुंचना शुरू हो गए थे। सुबह सूर्यदेव के चमकने से लेकर सुबह साढ़े दस बजे तक श्रद्धालुओं के पहुंचने और गंगा में डूबकी लगाने का क्रम जारी रहा।
लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ ही श्रद्धालुओं ने ब्रजघाट स्थित वेदांत मंदिर, अमृत परिसर मंदिर, हनुमान मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।
हर हर गंगे और हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे गंगा घाट
साथ ही कुछ श्रद्धालुओं ने ब्रजघाट पर गरीब एवं असहाय लोगों को भोजन इत्यादि कराकर अपनी श्रद्धानुसार दान-दक्षिणा देकर पुण्य लाभ अर्जित किया। अमावस्या पर स्नान के दौरान गंगा घाटों पर पुलिस प्रशासन सतर्क दिखायी पड़ा।
उधर गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से गंगा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के हिसाब से बैरिकेडिंग की गई थी। बैरिकैडिंग के आगे श्रद्धालुओं को स्नान के लिए नहीं जाने दिया। उधर तिगरी गंगा धाम में भी गंगा स्नान के चलते पुलिस सतर्क रही। लेकिन ब्रजघाट में गंगा स्नान के चलते नेशनल हाइवे पर जाम लगा रहा।