अब भारत और पाकिस्तान में हुआ ये बड़ा समझौता, जानें क्यों है अहम
Sri Kartarpur Sahib Corridor Agreement: भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक माध्यमों से श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते की वैधता को पांच साल की अवधि के लिए बढ़ाने पर सहमति बनी है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Chandan Singh Rajput | Updated at : 22 Oct 2024 11:09 PM (IST)
करतारपुर साहिब गुरुद्वारा
Sri Kartarpur Sahib Corridor Agreement: भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक चैनलों के जरिए यह सहमति बनी कि श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते की वैधता को पांच साल के लिए बढ़ाया जाएगा. यह समझौता 24 अक्टूबर 2019 को भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए पाकिस्तान के नारोवाल स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर की यात्रा को सुगम बनाने के लिए साइन किया गया था. यह समझौता पांच सालों के लिए वैध था.
समझौते की वैधता बढ़ाए जाने से भारत से पाकिस्तान जाने वाले तीर्थयात्रियों को बेरोक-टोक करतारपुर साहिब के दर्शन हो सकेंगे. तीर्थयात्रियों की लगातार मांगों के मद्देनजर भारत ने फिर पाकिस्तान से कहा कि वह हर तीर्थयात्री के हिसाब से 20 अमेरिकी डॉलर की सेवा शुल्क को खत्म करे.
विदेश मंत्रालय का बयान
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक माध्यमों से श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते की वैधता को पांच साल की अवधि के लिए बढ़ाने पर सहमति बनी है. समझौते की वैधता के विस्तार से भारत से पाकिस्तान में पवित्र गुरुद्वारा जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कॉरिडोर का निर्बाध संचालन सुनिश्चित होगा.”
करतारपुर साहिब का अतीत
करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्धाटन पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यकाल के दौरान हुआ था. करतारपुर साहिब गुरुद्वारा भारत की सरहद से करीब चार किमी (2.5 मील) दूर है लेकिन पड़ोसी देशों के बीच तनाव के कारण सिख तीर्थयात्रियों को अक्सर यहां आना मुश्किल लगता है. हालांकि, “करतारपुर गलियारा” भारतीय सीमा से सीधे गुरुद्वारे तक जाता है, जिसके दोनों ओर बाड़ लगाई हुई है. माना जाता है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक 1522 में करतारपुर आए थे. उन्होंने जिंदगी के आखिरी 18 साल यहीं गुजारे थे. माना जाता है कि करतारपुर में जिस जगह गुरु नानक देव की मौत हुई थी वहां पर गुरुद्वारा बनाया गया था.
ये भी पढ़ें: BRICS Summit: रशियन लड़कियों ने पीएम मोदी के स्वागत में पहनी ये स्पेशल ड्रेस, जानें क्या है इसकी खासियत
Published at : 22 Oct 2024 11:09 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
भारत पहुंची रूस की ये ‘साइलेंट किलर’, खौफ में दुश्मन; यहां जानें खासियत
पंजाब उपचुनाव: कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग को दिया टिकट
मुंबई में लालटेन को उड़ाने और बेचने पर लगा बैन, दिवाली से पहले पुलिस का फैसला
मैदान में कचरा और बोतल बीन रहा पाकिस्तानी कोच, हैरतअंगेज तस्वीरें आईं सामने
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
पीके सहगल, रिटायर्ड मेजर जनरलretired Major General