अब नहीं बचेगा पोर्शे कांड का ‘कातिल’, दोस्तों ने खोल दी पोल, एक और शख्स ने बताया उस रात का सच
पुणे: पुणे को पोर्शे कार एक्सीडेंट में दो इंजीनियरों के ‘कातिल’ का बचना अब मुश्किल है. नाबालिग आरोपी के दोस्त ने उसकी पोल खोल दी है. पोर्शे कांड में नाबालिग के दोस्तों ने पुलिस को बताया है कि एक्सीडेंट वाली रात आरोपी नशे में गाड़ी चला रहा था. इस केस में दोस्तों का यह कबूलनामा इसलिए भी अहम है, क्योंकि घटना के वक्त ये दोनों उसी पोर्शे कार में पिछली सीट पर बैठे थे. 19 मई को आरोपी ने अपनी पोर्शे कार से एक मोटरसाइकिल को रौंद दिया था. इसमें दो इंजीनीयरों की मौत हो गई थी.
इस बीच पुणे क्राइम ब्रांच ने जेजेबी यानी जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड को एक खत लिखा है. इसमें नाबालिग आरोपी से पूछताछ करने की अनुमति मांगी है. दोस्तों के खुलासे के बाद अब पुलिस को बड़ा सुराग मिला है. इतना ही नहीं, सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर ने घटना के बारे में विस्तार पुलिस को जानकारी दी थी. वह भी पोर्शे कार की जद में आने से उस रात बचा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के दोस्तों से पूछताछ की.
एक्सीडेंट वाली रात क्या हुआ था?
ऑटो ड्राइवर अमीन ने न्यूज18 को बताया, ‘कार में तीन लड़के थे. सभी नशे में दिख रहे थे. एक्सीडेंट के बाद वे पोर्श कार से बाहर निकल आए. लोगों से शोर न मचाने को कहा और तुरंत हर्जाना भरने का वादा किया. अमीन ने यह भी कहा, ‘कार की स्पीड 200 किमी प्रति घंटे से अधिक रही होगी. कार में बैठे लड़कों में से एक भाग गया. बाद में वह आया और पुलिस उसको अपने साथ ले गई. घटनास्थल पर पुलिस की कई गाड़ियां पहुंची थीं. पुलिस की पहली वैन दो लड़को को ले गई. फिर दूसरी वैन आई और भागे हुए लड़के को ले गई.’
ऑटो ड्राइवर ने बताया ‘सच’
जब ऑटो ड्राइवर से पूछा गया कि क्या पोर्शे कार में कोई ड्राइवर भी था? तो इस पर ऑटो ड्राइवर ने कहा, ‘कार में कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था. उनके साथ कोई दूसरी कार भी नहीं थी. अगर एयरबैग नहीं खुलते तो लड़के भाग जाते.’ यहां जानना जरूरी है कि आरोपी नाबालिग और उसके परिवार ने दावा किया था कि पोर्शे कार में एक्सीडेंट के वक्त ड्राइवर भी था.
आरोपी का किससे बदला ब्लड सैंपल?
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि सरकारी ससून अस्पताल में शराब की जांच के लिए आरोपी के ब्लड सैंपल को महिला के ब्लड सैंपल से बदल दिया गया था. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आरोपी के ब्लड सैंपल को उसकी मां शिवाने के सैंपल से बदला गया था. फिलहाल, इस मामले में अब अस्पताल के कर्मचारियों और नर्सों से भी पूछताछ की जा रही है. पुणे पोर्शे कांड में अब तक पुलिस ने आरोपी के पिता और दादा को गिरफ्तार कर लिया है. वे अभी हिरासत में हैं. जबकि नाबालिग अभी सुधार गृह में है.
Tags: Maharashtra News, Pune news, Pune police
FIRST PUBLISHED :
May 31, 2024, 11:11 IST