Curated byरिजवान | नवभारतटाइम्स.कॉम 4 May 2024, 3:38 pm
अपनी मां को लिखे मैसेज में प्रेसडी मरीजों और सहकर्मियों के साथ अपनी नाखुशी का जिक्र करती थी। वह अक्सर उन्हें नुकसान पहुंचाने के बारे में भी बात करती थी। सुनवाई के दौरान अदालत में उसने खुद को दोषी बताया। उसने कहा कि वह खुद को मरीजों की हत्या का दोषी मानती है।
हाइलाइट्स
- 41 साल की नर्स को सुनाई गई सजा
- अदालत ने अपराध को माना दुर्लभ
- जेल में कटेगी प्रेसडी की बाकी उम्र
वॉशिंगटन: अमेरिकी नर्स हीदर प्रेसडी को कई मरीजों को मार डालने और कुछ की जान लेने की कोशिश के मामले में अदालत ने सजा सुना दी है। अमेरिका के पेंसिल्वेनिया प्रान्त की हीदर को अदालत ने कम से कम 17 मराजों की जान लेने का दोषी पाते हुए उसके कृत्य को भयावह बताया था। इसके बाद शनिवार को कोर्ट ने उसे अलग-अलग केस में 380 से 760 साल तक की जेल की सजा सुनाई है। हीदर ने तीन साल तक कई मरीजों को मारने के लिए इंसुलिन की घातक खुराक दी थी। अदालत ने पाया कि हीदर 2020 और 2023 के बीच पांच अस्पतालों में कम से कम 17 मरीजों की मौत के लिए जिम्मेदार थी। कुछ मामलो में उसने इंजेक्शन देते हुए मरीज को कहा था कि अब आप मर जाएंगे।
पेंसिल्वेनिया में साल की नर्स हीदर प्रेसडी पर 22 मरीजों को अत्यधिक मात्रा में इंसुलिन देने का आरोप लगाया गया था, इनको रात की शिफ्ट के दौरान हीदर ने ये डोज दी। इनमें से कुछ ऐसे मरीज भी थे, जिन्हें मधुमेह नहीं था। इंसुलिन की अधिक मात्रा से हाइपोग्लाइसीमिया हो जाता है, दिल की धड़कन बढ़ जाती है और यहां तक कि दिल का दौरा भी पड़ सकता है। इन मरीजों में से ज्यादातर की खुराक लेने के तुरंत बाद या कुछ समय बाद मौत हो गई। मरने वालों की उम्र 43 से 104 साल के बीच थी।
बीते साल मई में लगा था हत्या का आरोप
हीदर पर बीते साल मई में दो मरीजों की हत्या का आरोप लगने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी।जांच में उसके खिलाफ कई और आरोप भी सामने आए। मरीजों के परिवारों के साथ-साथ हीदर के सहकर्मियों ने भी अदालत में उसके खिलाफ गवाही दी। अदालत में उसके बर्ताव को लेकर भी कई खुलासे हुए। उसने 2018 से 2023 तक नर्सिंग होम में कई नौकरियां कीं।
प्रेसडी के अलावा पूर्व में भी कुछ स्वास्थ्यकर्मियों पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं। पहले भी स्वास्थ्यकर्मियों को अपने मरीजों की हत्या का दोषी ठहराया गया है। चार्ल्स कुलेन एक ऐसा नाम है, जिसने न्यू जर्सी और पेनसिल्वेनिया में नर्सिंग होम के कम से कम 29 मरीजों को इंसुलिन की घातक खुराक देकर मार डाला। कुलेन पर फिल्म भी बन चुकी है। टेक्सास की एक नर्स विलियम डेविस ने दिल की सर्जरी के बाद चार मरीजों की धमनियों में हवा का इंजेक्शन लगाकर मार डाला था।