हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘अपराध में और भी लोग शामिल’, आरजी कर मामले में कोर्ट के फैसले से पहले बोले पीड़िता के पिता
‘अपराध में और भी लोग शामिल’, आरजी कर मामले में कोर्ट के फैसले से पहले बोले पीड़िता के पिता
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता डॉक्टर रेप और हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय पर मुकदमें की सुनवाई 9 जनवरी को पूरी कर ली गई थी. इस दौरान 50 गवाहों से पूछताछ की गई.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 18 Jan 2025 01:58 PM (IST)
कोलकाता डॉक्टर रेप और हत्या मामले में पीड़िता के पिता का बड़ा दावा
Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या के मामले में सुनवाई से पीड़िता के पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है. सियालदह सिविल और किमिनल कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाने वाला है.
पीड़िता के माता-पिता ने दावा किया है कि अपराध में अन्य लोग भी शामिल थे और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा और अदालत में उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा. पीड़िता के माता-पिता ने भी मामले की आगे की जांच की मांग करते हुए अदालत में एक आवेदन दायर किया है. मृतका के पिता ने कहा कि इस मामले में जो भी सजा होगी, उसे कोर्ट तय करेगी.
अपराध में और लोग भी हैं शामिल- पीड़िता के पिता
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीडिता के पिता ने कहा, “इस मामले में सिर्फ एक नहीं, बल्कि डीएनए रिपोर्ट में चार और लड़के और एक लड़की की मौजूदगी के सबूत हैं. जब आरोपियों को सजा मिल जाएगी, तब हमें थोड़ी राहत मिलेगी. इसके लिए हम देश के लोगों का समर्थ भी मांगेंगे.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मामले में कुछ नहीं किया.
उन्होंने कहा, “हमने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट सामने कई सवाल उठाए हैं. हमने सीबीआई से जवाब नहीं मांगा, लेकिन कोर्ट ने सारी जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी है.” पीडिता के पिता ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कानून मंत्री को भी पत्र लिखे हैं, लेकिन उनमें से किसी ने भी जवाब नहीं दिया.
9 जनवरी को पूरी हो चुकी थी सुनवाई
कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंपा था. डॉक्टर की हत्या और रेप मामले में आरोपी संजय रॉय पर मुकदमें की सुनवाई 9 जनवरी को पूरी हुई, जिस दौरान 50 गवाहों से पूछताछ की गई. इस अपराध के कारण देश भर में आक्रोश फैल गया और कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों ने पीड़िता के लिए न्याय और सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें : Saif Ali Khan Attack Case: चोर घर में कैसे घुसा, उसका पीछा क्यों नहीं किया? सैफ अली खान अटैक मामले में अनसुलझे हैं 10 सवाल
Published at : 18 Jan 2025 01:58 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
शरीर के हर हिस्से पर चोट के निशान, रेप के बाद दो बार घोंटा गला, पढ़ें 9 अगस्त की रात का खौफनाक मंजर
‘आई लव यू’ चहल से तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने किसके लिए जताया प्यार
‘लाडकी बहिन योजना’ में शामिल महिलाओं को सता रहा है ये डर, 4 हजार ने वापस लिया आवेदन
क्या आपके पास भी है साइबर कैफे का बना पीवीसी आधार कार्ड, ये हो सकती हैं दिक्कतें
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक