‘अपने गालों के बारे में तो कभी कुछ नहीं…’ प्रियंका गांधी ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर किया पलटवार
/
/
/
‘अपने गालों के बारे में तो कभी कुछ नहीं…’ प्रियंका गांधी ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर किया पलटवार
‘अपने गालों के बारे में तो कभी कुछ नहीं…’ प्रियंका गांधी ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर किया पलटवार
नई दिल्ली. बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बारे में ‘गाल’ वाला अपना बयान वापस लेने के कुछ दिनों बाद प्रियंका गांधी ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘उन्होंने कभी भी अपने गालों के बारे में कुछ नहीं कहा.’ पिछले हफ्ते, कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार ने अपनी टिप्पणी के बाद एक बड़े विवाद को जन्म दिया था. जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि वह विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह चिकना बना देंगे. उनकी टिप्पणी की विपक्षी नेताओं ने आलोचना की. जिन्होंने उनकी टिप्पणियों को ‘अरुचिकर और लिंगभेदी’ बताया.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद कहा कि बिधूड़ी की टिप्पणी ‘हास्यास्पद’ थी. उन्होंने मीडिया से कहा कि ‘उन्होंने कभी अपने गालों के बारे में नहीं कहा. यह सब गैर- जरूरी है. चुनाव के दौरान, हमें दिल्ली के लोगों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करनी चाहिए.’ बिधूड़ी की टिप्पणी कांग्रेस के दूसरे अन्य नेताओं को भी पसंद नहीं आई. कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा कि उनकी टिप्पणी महिलाओं के प्रति उनकी ‘घिनौनी मानसिकता’ को दिखाती है.
रमेश बिधूड़ी पर विपक्ष हमलावर
उन्होंने एक्स पर हिंदी में लिखा कि ‘भाजपा घोर महिला विरोधी है. प्रियंका गांधी के बारे में रमेश बिधूड़ी का बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि महिलाओं के प्रति उनकी घृणित मानसिकता को भी दिखाता है. लेकिन एक ऐसे शख्स से और क्या उम्मीद की जा सकती है जिसने सदन में अपने साथी सांसद को गाली दी और उसे कोई सजा नहीं मिली?’ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने भी भाजपा नेता की आलोचना की और उन पर अपनी ‘हमेशा की तरह अभद्र भाषा’ में एक बार फिर महिलाओं का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया.
बिधूड़ी ने खेद जाहिर किया
राजनीतिक हलकों में फैले आक्रोश के बाद बिधूड़ी ने अपने बयान पर खेद जाहिर किया और सफाई जारी किया. हालांकि, उन्होंने यह कहते हुए अपना बचाव भी किया कि इस तरह की टिप्पणियां पहले भी की जा चुकी हैं. उन्होंने कांग्रेस के सहयोगी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने ‘भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर इसी तरह की टिप्पणी’ की थी और आरोप लगाया कि अब कांग्रेस इसे मुद्दा बना रही है. उन्होंने कहा कि ‘मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं और अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं उन्हें वापस लेता हूं, लेकिन मेरा मानना है कि कांग्रेस और आप को भी आत्मचिंतन करना चाहिए.’
Tags: BJP, Congress, Priyanka gandhi
FIRST PUBLISHED :
January 8, 2025, 20:08 IST