आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने मथुरा के वृन्दावन में होली पर लगने वाले मेले में मुस्लिम समाज के आने और मेले में दुकानें लगाने पर पाबंदी लगाने को गैर-संवैधानिक बताया है।
.
मौलाना ने हिंदू-मुस्लिम एकता पर सवाल उठाए
मौलाना ने कहा कि मुसलमानों पर महाकुंभ में अखाड़ा परिषद ने पाबंदी लगाई थी और अब वृन्दावन के मेले में इस तरह की घोषणा होने से देश में हिंदू-मुस्लिम एकता पर सवालिया निशान है। उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसले देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर करते हैं।
मुस्लिम समाज के खिलाफ माहौल बनाने का आरोप
मौलाना ने कहा कि चंद फिरकापरस्त ताकतें इस तरह का ऐलान करके मुसलमानों के खिलाफ एक माहौल तैयार कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमानों को आर्थिक तौर पर कमजोर करने की साज़िश रची जा रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस तरह की सोच रखने वालों के हौसले पस्त होंगे।
हिंदू-मुस्लिम एकता का आह्वान
मौलाना ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम मिलकर समाज में नफ़रत फैलाने और देश को कमजोर करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलकर उन्हें नाकाम करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत मिली-जुली तहजीब और संस्कृति का नाम है। दुनिया में भारत की पहचान इसी तौर पर है कि यह एक ऐसा देश है जहां सभी धर्मों के मानने वाले लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं।