Wednesday, February 26, 2025
Wednesday, February 26, 2025
Home महाशिवरात्रि पर रात 12 बजे से लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, इन 12 प्वाइंट से समझें

महाशिवरात्रि पर रात 12 बजे से लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, इन 12 प्वाइंट से समझें

by
0 comment

अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: भगवान भोले के भक्तों को हर साल महाशिवरात्रि का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि हिंदू परंपरा का एक बहुत बड़ा पर्व है। इस अवसर पर सुबह भोर से बड़ी संख्या में शिव भक्तों का शिवालयों और मंदिरों में पहुंचना शुरू हो जाता है। शिव भक्त इस अवसर पर शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के साथ ही जलाभिषेक भी करते हैं। इसको देखते हुए यूपी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर लखनऊ पुलिस एक्शन में आ गई है। इसी क्रम में लखनऊ में महाशिवरात्रि के अवसर पर ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू कर दिया गया है। जो कि मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो जाएगा।

लखनऊ में महाशिवरात्रि के अवसर पर ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर 25 फरवरी की रात 12 बजे से डायवर्जन लागू हो जाएगा। लखनऊ में तीन मुख्य मंदिर हैं, जिसमें मनकामेश्वर मंदिर, बुद्धेश्वर मंदिर और कोनेश्वर मंदिर शामिल है। इन तीनों ही मंदिरों के आसपास डायवर्जन लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि डायवर्जन की व्यवस्था इस तरह से लागू की गई है कि मंदिरों के आसपास का इलाका पूरी तरह से ट्रैफिक रहित रहे, जिससे पूजा-अर्चना और दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में कोई दिक्कत न हो।

इन रास्तों पर गाड़ी ले जाने से बचें

  • डालीगंज इक्का तांगा स्टैण्ड चौराहे से मनकामेश्वर मंदिर बंधा रोड होते हुए हनुमान सेतु मंदिर तिराहे नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये गाड़ियां आईटी चौराहा या डालीगंज पुल होकर आगे जा सकेंगे।
  • मनकामेश्वर मंदिर ढाल तिराहे से गाड़ियां मनकामेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगी।
  • बंद मक्खन चौराहे से मनकामेश्वर मंदिर की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये ट्रैफिक पन्नालाल चौराहे से आगे जा सकेगा।
  • नदवा बंधा तिराहे से मनकामेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे। आईटी चौराहा और सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • बुद्धेश्वर चौराहे की तरफ से बुद्धेश्वर मंदिर जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। इस ओर कोई गाड़ी नहीं जा सकेगी। ये ट्रैफिक बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होकर आगे जा सकेगा।
  • पाल तिराहा से बुद्धेश्वर चौराहे की ओर गाड़ियां नहीं जा सकेंगी।
  • आगरा एक्सप्रेस-वे से सीतापुर रोड की ओर जाने वाली गाड़ियां मोहान मोड़ से तिकोनिया तिराहा से बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से आगे जा सकेंगी।
  • दुबग्गा तिराहा की तरफ से तिकोनिया तिराहा बाराबिरवा चौराहा की ओर जाने वाले सभी गाड़ियां बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से आगे जा सकेंगी।
  • बाराबिरवा चौराहा और मानकनगर की तरफ से सीतापुर रोड व दुबग्गा जाने वाली गाड़ियां बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से आगे की ओर जा सकेंगी।
  • नहर पुल चौराहा (काकोरी मोड़) से बुद्धेश्वर चौराहा से दुबग्गा चौराहा और तिकोनिया तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगी। ये ट्रैफिक नहर पुल चौराहा (काकोरी मोड़) से पारा थाना के सामने से होते हुए तिकोनिया तिराहा, बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • बालागंज चौराहा से कोनेश्वर मन्दिर और कोनेश्वर चौराहा होते हुए घण्टाघर तिराहा, चौक चौराहा, चरक चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। बालागंज चौराहा से बाएं हरीनगर होते हुए बंधा ग्रीन कॉरिडोर मार्ग, कुड़ियाघाट होते हुए आगे जा सकेंगे।
  • चरक चौराहा से चौक चौराहा, कोनेश्वर मन्दिर, कोनेश्वर चौराहा होते हुए बालागंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। चरक चौराहा, रूमीगेट चौराहा, कुड़ियाघाट, बन्धा ग्रीन कॉरिडोर मार्ग, हरीनगर होते हुए आगे जा सकेंगे।

विवेक मिश्रा

लेखक के बारे में

विवेक मिश्रा

जन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।… और पढ़ें

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.