Monday, February 24, 2025
Monday, February 24, 2025
Home देश अमेरिका में बजता है Congress का डंका, जानते हैं चीन और जापान की संसद के नाम?

अमेरिका में बजता है Congress का डंका, जानते हैं चीन और जापान की संसद के नाम?

by
0 comment

Last Updated:

General Knowledge: संसद किसी भी देश की विधायी संस्था (Legislative Body) होती है. यह कानून बनाने, उसमें संशोधन करने और सरकार की नीतियों को मंजूरी देने का काम करती है. यह लोकतांत्रिक देशों में शासन का एक महत्वपूर…और पढ़ें

अमेरिका में बजता है Congress का डंका, जानते हैं चीन और जापान की संसद के नाम?

General Knowledge: विभिन्न देशों में संसद के नाम अलग हैं

हाइलाइट्स

  • भारत की संसद द्विसदनीय है: लोकसभा और राज्यसभा.
  • अमेरिका की संसद को यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस कहते हैं.
  • चीन की संसद को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस कहते हैं.

नई दिल्ली (General Knowledge, Political Science Questions). स्कूल में 10वीं तक राजनीति विज्ञान यानी पॉलिटिकल साइंस को एक विषय के तौर पर पढ़ाया जाता है. कुछ स्टूडेंट्स 11वीं में भी इसी की पढ़ाई करते हैं तो कुछ कॉलेज में इसमें स्पेशलाइजेशन करते हैं. राजनीति आपको पसंद हो या नहीं, लेकिन खुद को इससे दूर या अलग रख पाना मुमकिन नहीं है. किसी भी देश की राजनीति उसकी संसद के बिना नहीं चल सकती है.

Parliament of India: संसद के प्रमुख कार्य क्या हैं?
1- कानून निर्माण (Legislation): नए कानून बनाना, पुराने कानूनों में बदलाव करना.
2- बजट और फाइनेंशियल कंट्रोल: सरकार के खर्च और टैक्स से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी देना.
3- सरकार पर निगरानी: मंत्रियों से सवाल-जवाब, नीतियों की समीक्षा और जवाबदेही सुनिश्चित करना.
4- प्रतिनिधित्व: जनता की समस्याओं और मांगों को सरकार तक पहुंचाना.
5- संवैधानिक कार्य: संविधान संशोधन में भूमिका (कुछ देशों में).

Types of Parliament: संसद कितनी तरह की होती है?
1- एकसदनीय (Unicameral): एक ही सदन होता है, जैसे चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस.
2- द्विसदनीय (Bicameral): दो सदन होते हैं, जैसे भारत (लोकसभा और राज्यसभा), USA (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और सीनेट).

भारत में संसद कैसी है?
भारत की संसद द्विसदनीय है और इसमें तीन मुख्य हिस्से हैं.
1- लोकसभा (House of the People): निचला सदन, जिसमें जनता द्वारा चुने गए सांसद होते हैं. वर्तमान में 543 सदस्य.
2- राज्यसभा (Council of States): उच्च सदन, जिसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि होते हैं. अधिकतम 250 सदस्य (238 चुने गए + 12 राष्ट्रपति द्वारा नामित).
3- राष्ट्रपति: संसद का हिस्सा होते हैं. बिल को कानून बनने के लिए इनकी मंजूरी जरूरी है.

संसद को क्या कहते हैं?
संसद का ढांचा और कार्यप्रणाली देश के संविधान और राजनीतिक व्यवस्था पर निर्भर करती है. हर देश में संसद का अपना एक खास नाम है. ये नाम उनके देश की विधायी संस्थाओं को दर्शाते हैं और कई बार उनकी संस्कृति या इतिहास से जुड़े होते हैं. इन नामों का उच्चारण और लिखावट स्थानीय भाषाओं (उर्दू, बंगाली, नेपाली, सिंहला, फारसी) में अलग हो सकती है, लेकिन यहां सामान्य रूप से प्रचलित नाम दिए गए हैं. कुछ देशों में एकसदनीय व्यवस्था होती है (जैसे चीन), जबकि ज्यादातर में द्विसदनीय.

1. भारत – संसद (Parliament)
दो सदन: लोकसभा (निचला सदन) और राज्यसभा (उच्च सदन).

2. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) – यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस (United States Congress)
दो सदन: हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और सीनेट.

3. यूनाइटेड किंगडम (UK) – पार्लियामेंट (Parliament)
दो सदन: हाउस ऑफ कॉमन्स और हाउस ऑफ लॉर्ड्स.

4. रूस – फेडरल असेंबली (Federal Assembly)
दो सदन: स्टेट ड्यूमा (निचला सदन) और फेडरेशन काउंसिल (उच्च सदन).

5. चीन – नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People’s Congress)
एकसदनीय व्यवस्था.

6. जापान – द नेशनल डाइट (The National Diet (Kokkai))
दो सदन: हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और हाउस ऑफ काउंसिलर्स.

7. फ्रांस – नेशनल असेंबली और सीनेट (National Assembly & Senate)
संयुक्त रूप से इसे फ्रांसीसी संसद (French Parliament) कहा जाता है.

8. जर्मनी – बुंडेस्टाग (Bundestag) और बुंडेसराट (Bundesrat)
बुंडेस्टाग निचला सदन और बुंडेसराट राज्य प्रतिनिधियों का सदन.

9. ऑस्ट्रेलिया – पार्लियामेंट (Parliament)
दो सदन: हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और सीनेट.

10. कनाडा – पार्लियामेंट (Parliament)
दो सदन: हाउस ऑफ कॉमन्स और सीनेट.

11. पाकिस्तान – संसद (Parliament)
दो सदन: नेशनल असेंबली (निचला सदन) और सीनेट (उच्च सदन).

12. ब्राजील – नेशनल कांग्रेस (National Congress)
दो सदन: चैंबर ऑफ डेप्युटीज और फेडरल सीनेट.

13. दक्षिण अफ्रीका – पार्लियामेंट (Parliament)
दो सदन: नेशनल असेंबली और नेशनल काउंसिल ऑफ प्रोविंसेस.

14. इटली – पार्लियामेंट (Parliament)
दो सदन: चैंबर ऑफ डेप्युटीज और सीनेट ऑफ द रिपब्लिक.

15. स्पेन – कोर्टेस जेनेरालेस (Cortes Generales)
दो सदन: कांग्रेस ऑफ डेप्युटीज और सीनेट.

16. पाकिस्तान – मजलिस-ए-शूरा (Majlis-e-Shura)
अंग्रेजी में इसे “Parliament of Pakistan” कहा जाता है. यह द्विसदनीय है, जिसमें नेशनल असेंबली (निचला सदन) और सीनेट (उच्च सदन) शामिल हैं.

17. बांग्लादेश – जातीय संसद (Jatiya Sangsad)
अंग्रेजी में “National Parliament” या “House of the Nation”. यह एकसदनीय संसद है.

18. नेपाल – संघीय संसद (Federal Parliament)
इसमें दो सदन हैं: प्रतिनिधि सभा (House of Representatives) और राष्ट्रिय सभा (National Assembly).

19. श्रीलंका – पार्लियामेंट (Parliament of Sri Lanka)
स्थानीय भाषा (सिंहला) में इसे “ශ්‍රී ලංකා පාර්ලිමේන්තුව” (Sri Lanka Parlimenthuwa) कहते हैं. यह एकसदनीय है.

20. ईरान – मजलिस (Majlis)
औपचारिक नाम “इस्लामिक परामर्श सभा” (Islamic Consultative Assembly).यह एकसदनीय संसद है.

First Published :

February 22, 2025, 14:22 IST

homecareer

अमेरिका में बजता है Congress का डंका, जानते हैं चीन और जापान की संसद के नाम?

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.