Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home देश हे भगवान! छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर यह क्या लिख गए राहुल गांधी

हे भगवान! छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर यह क्या लिख गए राहुल गांधी

by
0 comment

हे भगवान! छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर यह क्या लिख गए राहुल गांधी, मचा सियासी बवाल

Last Updated:

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए एक पोस्ट किया. राहुल के पोस्ट में शिवाजी महाराज को ‘विनम्र श्रद्धांजलि’ अर्पित करने पर बी…और पढ़ें

हे भगवान! छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर यह क्या लिख गए राहुल गांधी

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर राहुल गांधी के पोस्ट से खड़ा हुआ सियासी तूफान.

हाइलाइट्स

  • राहुल गांधी के ट्वीट पर बीजेपी ने जताई आपत्ति.
  • राहुल गांधी ने शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि दी.
  • कांग्रेस ने इसे ‘अनुवाद की त्रुटि’ बताया.

Rahul Gandhi News: छत्रपति शिवाजी महाराज को महाराष्ट्र में पूजा जाता है. बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. हालांकि, कांग्रेस नेता और लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी का शिवाजी महाराज की जयंती पर किया गया पोस्ट विवादों के साए में है. X (पहले Twitter) पर राहुल के पोस्ट में एक शब्द को लेकर बीजेपी ने उन्हें घेर लिया है. राहुल ने लिखा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन और अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. अपने साहस और शौर्य से उन्होंने हमें निडरता और पूरे समर्पण के साथ आवाज उठाने की प्रेरणा दी. उनका जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा.’ बीजेपी समेत महायुति के नेताओं ने ‘श्रद्धांजलि’ लिखने पर राहुल गांधी की आलोचना की है.

छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन और अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

अपने साहस और शौर्य से उन्होंने हमें निडरता और पूरे समर्पण के साथ आवाज़ उठाने की प्रेरणा दी।

उनका जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। pic.twitter.com/1jOCYOkrC1

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 19, 2025

राहुल गांधी माफी मांगें, बीजेपी की डिमांड

भाजपा नेता अतुल भातखलकर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. यह महाराष्ट्र के नागरिकों का अपमान है. राहुल गांधी जाने-अनजाने में महाराष्ट्र के महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं. भटखलकर ने मांग की कि राहुल गांधी इस ट्वीट को वापस लें.

राहुल के पोस्ट पर राष्ट्रवादी पार्टी (अजित पवार गुट) के प्रवक्ता अमोल मिटकरी ने भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, अगर राहुल गांधी ने यह गलती की है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए और अपने ट्वीट को सही करना चाहिए. मिटकरी ने यह भी पूछा कि उन्हें इतनी बड़ी गलती का एहसास क्यों नहीं हुआ.

युवा सेना के नेता राहुल कनाल ने कहा, ‘राहुल गांधी ने जो ट्वीट किया है, उसकी भाषा देखिए. इतनी देर के बाद भी अगर आपने गलती नहीं सुधारी है ट्विटर पर तो इसका मतलब है कि आप छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे के क्या सोच रखते हैं,  वो पता चल रहा है.’

RG wake up… as a Maharashtrian urge you to apologise for your tweet and purely when you are busy with things… Hope your alliance partners could correct you… but it always about pure love n respect and you can’t get that it comes out naturally…
Apologise @RahulGandhi !!! https://t.co/3jhUn6PLXf

— Rahool N Kanal (@RahoolNKanal) February 19, 2025

कांग्रेस ने यूं किया डिफेंड

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने भाजपा और विपक्ष की आपत्तियों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा, ‘विरोधियों का यह खेल नया नहीं है. छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन और श्रद्धांजलि देते हुए “मेरी विनम्र श्रद्धांजलि” वाक्यांश का प्रयोग किया गया. ट्वीट में यह भावना व्यक्त की गई है कि मैं उनका अभिवादन करता हूं और उन्हें नमन करता हूं. यह एक अनुवाद त्रुटि है.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 19, 2025, 18:33 IST

homenation

हे भगवान! छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर यह क्या लिख गए राहुल गांधी

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.