Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home देश मुंह पर मास्क और हल्का बुखार, अफसरों के साथ CM ने की मीटिंग, क्या था मसला?

मुंह पर मास्क और हल्का बुखार, अफसरों के साथ CM ने की मीटिंग, क्या था मसला?

by
0 comment

Agency:News18 Himachal Pradesh

Last Updated:

CM Sukhu Health Update: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वायरल से अस्वस्थ हैं। उन्होंने शिमला स्थित आवास से ही काम किया और कौशल विकास निगम की बैठक में 25 करोड़ रुपये आवंटित किए.

मुंह पर मास्क और हल्का बुखार, अफसरों के साथ CM ने की मीटिंग, क्या था मसला?

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अस्वस्थ हैं. वायरल के चलते सोमवार को सीएम की सभी प्रस्तावित बैठकें स्थगित कर दी गई थीं.

हाइलाइट्स

  • सीएम सुक्खू वायरल से अस्वस्थ, शिमला आवास से काम किया.
  • कौशल विकास निगम की बैठक में 25 करोड़ रुपये आवंटित किए.
  • युवाओं के रोजगार और स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के निर्देश.

शिमला. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अस्वस्थ हैं. वायरल के चलते सोमवार को सीएम की सभी प्रस्तावित बैठकें स्थगित कर दी गई थीं. मंगलवार को सीएम ने शिमला स्थित अपने सरकारी आवास ओक ओवर से ही जरूरी कामकाज निपटाया. हल्के वायरल के बीच सीएम ने मास्क पहनकर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की समीक्षा बैठक की.

बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. इस बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि अब सीएम की सेहत ठीक है और वह बुधवार को मंडी के पद्धर दौरे पर जाएंगे.

सीएम ने हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (एचपीकेवीएन) की बैठक की अध्यक्षता की और निगम को बाजार की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाने और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि युवाओं की क्षमता का निर्माण हो सके और छोटे पैमाने के स्टार्ट-अप स्थापित करने के लिए सहयोग प्रदान किया जा सके.

25 करोड़ रुपये आवंटित करेगी सरकार

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार निगम के 8 निर्माणाधीन भवनों के निर्माण को पूरा करने के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित करेगी. इन भवनों के निर्माण कार्य को जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इनके अधिकतम उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया गया है. उन्होंने निगम को निर्देश दिया कि युवाओं के प्रशिक्षण के लिए निकटवर्ती एचपीकेवीएन भवनों को तकनीकी शिक्षा विभाग को सौंप दिया जाए. साथ ही कहा कि निगम ने प्रशिक्षुओं की सुविधा के लिए राज्य में 67 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में उपकरणों के उन्नयन के लिए धन उपलब्ध करवाया है.

8,630 प्रशिक्षुओं की प्लेसमेंट हुईःसीएम

सीएम सुक्खू ने बताया कि पहली जनवरी, 2023 से अब तक 38,713 युवाओं को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं में नामांकित किया गया है. इनमें से 38,572 को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र दिए जा चुके हैं और 8,630 प्रशिक्षुओं की प्लेसमेंट हुई है. उन्होंने प्रशिक्षुओं की दक्षता और कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निगम का प्रशासनिक नियंत्रण तकनीकी शिक्षा निदेशक को हस्तांतरित करने की संभावना तलाशने के भी निर्देश दिए. बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, सचिव संदीप कदम और राखिल काहलों, निदेशक डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस डॉ. निपुण जिंदल, प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम गंधर्व राठौर और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Location :

Shimla,Shimla,Himachal Pradesh

First Published :

February 12, 2025, 07:12 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.