Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home इंदौर में सोना 87 हजार पार, बना रिकॉर्ड:7 महीने में ₹16 हजार महंगा हुआ; एक्सपर्ट्स बोले- 90 हजार तक जा सकता है भाव

इंदौर में सोना 87 हजार पार, बना रिकॉर्ड:7 महीने में ₹16 हजार महंगा हुआ; एक्सपर्ट्स बोले- 90 हजार तक जा सकता है भाव

by
0 comment

इंदौर में सोने के भाव ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 24 कैरेट सोना 87,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है। पिछले सात महीनों में सोने के भाव में करीब 16,300 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जुलाई 2024 में केंद्र सरकार ने इम्पोर्ट ड्यूटी 15% से घटाकर 6%

.

वर्तमान में सोने की कीमतों में तेजी के पीछे कई कारण हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति के बदलाव से बढ़े भू-राजनीतिक तनाव, फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती और चीन की सोना खरीद नीति प्रमुख कारण हैं। इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी और बढ़ती महंगाई ने भी सोने की कीमतों को सपोर्ट दिया है। शेयर बाजार में अस्थिरता के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर रुख कर रहे हैं।

वर्तमान में 22 कैरेट सोना 79,900 रुपए, 20 कैरेट 72,650 रुपए और 18 कैरेट 65,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई है, जो 700 रुपए घटकर 95,000 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में सोना 90,000 रुपए और चांदी 1.10 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

सोना 11 फरवरी को ऑल टाइम हाई पर आ गया है। आगे क्या रुख रहेगा, क्या सोना एक लाख रुपए क्रॉस करेगा, चांदी की कीमतें कहां तक जाएंगी, जुलाई से अब तक सोना-चांदी का क्या ट्रेंड रहा है। पढ़िए…

1 जनवरी से अब तक सोना 9,206 महंगा हुआ

इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 9,206 रुपए बढ़कर 85,368 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 8,923 रुपए बढ़कर 94,940 रुपए पर पहुंच गया है।

सराफा बाजार में सोने और चांदी में लगातार तेजी का दौर जारी है। पिछले 7 महीनों के आंकड़ों की बात करें तो सोना 16,300 रुपए और चांदी 14000 हजार तक महंगा हो चुका है। विशेषज्ञों की मानें तो आगे भी इनमें लगातार तेजी जारी रहने की संभावना बनी हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेबाक रवैये से सोना तो चमका ही चमका साथ में चांदी भी अच्छी चमक उठी। सोने ने ट्रंप के चुनाव जीतने से आज तक के सफर को बहुत शानदार तरीके से निभाया और अपने निवेशकों को लगभग 8.5 फीसदी तक का रिटर्न मात्र 3 महीने में दे दिया।

फेडरल रिजर्व बैंक ने की ब्याज दरों में कटौती

अगस्त से फरवरी के दौरान फेडरल रिजर्व बैंक ने तीन बार में 1 प्रतिशत ब्याज दर में कटौती की है। डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतते ही उनका अप्रत्याशित नीतियां एवं टैरिफ नीति के कारण सोने में बीते माह जबरदस्त तेजी देखी गई।

उठापटक का खेल लगातार जारी

आगे भी ट्रंप का अस्पष्ट व्यवहार और अप्रत्याशित नीतियों के कारण सोने-चांदी में उठापटक जारी रहेगी। इसलिए निवेशकों के लिए नीचे दरों पर खरीदने की यानी बाय एंड डिप्स की रणनीति कारगर सिद्ध होगी और साथ ही साथ ऊंचे दरों पर मुनाफावसूली भी करते रहना चाहिए। वर्ष 2025 में सोना 75 हजार से 88 हजार रुपए के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं, चांदी 85 हजार से लेकर 1 लाख 5 हजार रुपए के बीच रह सकते हैं।

जितना डॉलर बढ़ेगा उतना ही सोना भी बढ़ेगा मदनलाल छगनलाल ज्वेलर्स के प्रमोद नागर के मुताबिक डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है। वर्ल्ड इकोनॉमी में गिरावट आ रही है। सोने में 2025 में 15 से 20�उछाल की उम्मीद थी, जो एक महीने में ही 10% से ज्यादा उछल गया। जितना डॉलर बढ़ेगा उतना ही सोना भी बढ़ेगा। जल्द ही 90 हजार को पार करेगा।

7 महीनों में 23% हुआ महंगा

कब रेट (रुपए में) डॉलर प्रति औंस
7 अगस्त 70900 2394
7 सितंबर 73400 2497
7 अक्टूबर 78000 2657
7 नवंबर 78750 2663
7 दिसंबर 78150 2633
7 जनवरी 79150 2643
7 फरवरी 86000 2870
अगस्त 2024 से फरवरी 2025 तक सोने के आंकड़े।

7 महीनों में 17% महंगी हुई चांदी

कब रुपए प्रति किलो सेंट प्रति औंस
7 अगस्त 81000 26.95
7 सितंबर 83000 27.93
7 अक्टूबर 92800 31.95
7 नवंबर 92600 32.14
7 दिसंबर 91800 30.95
7 जनवरी 90800 30.20
7 फरवरी 95000 32.29
अगस्त 2024 से फरवरी 2025 तक चांदी के आंकड़े।

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.