- February 04, 2025, 22:16 IST
- nation NEWS18HINDI
कश्मीर से आई ऐसी तस्वीर, आतंकवादियों के मुंह पर जोर का तमाचा, देखें वीडियो
कुलगाम आतंकी हमले के विरोध में अनंतनाग में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें एक रिटायर सेना के जवान शहीद हो गए थे. कुलगाम में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में एक पूर्व सैनिक शहीद हो गए और उनकी पत्नी सहित दो महिलाएं घायल हो गईं. नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे के केंद्र सरकार के दावे पर रविवार को सवाल उठाया और कहा कि अगर आतंकवाद समाप्त हो गया है, तो कुलगाम आतंकी हमले जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. कुलगाम में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने आतंकवाद को खत्म करने के सरकार के दावे पर सवाल उठाया.