लखनऊ के नए जिलाधिकारी, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी विशाख जी ने रविवार को पदभार संभालते ही शहर के लिए अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा- लखनऊ राजधानी है। इसे सुचारु रूप से चलाना पहली जिम्मेदारी है।
.
शहर की ट्रैफिक समस्या, सड़क सुरक्षा, अवैध खनन और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण जैसी चुनौतियों को गंभीरता से लिया जाएगा। इसके अलावा, विकास परियोजनाओं और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
शहर को लेकर डीएम की प्राथमिकताएं, 6 सवालों के जवाब
सवाल 1: डीएम की प्राथमिकता में सबसे ऊपर क्या है? जवाब: सड़क और सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। आवागमन सुगम बनाने और जाम की समस्या को खत्म करने के लिए काम किया जाएगा।
सवाल 2: ट्रैफिक समस्या को कैसे हल करेंगे? जवाब: पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एलडीए, एनएचएआई और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग लिया जाएगा। इंजीनियरिंग रोड को बेहतर करने के उपाय किए जाएंगे।
सवाल 3: लखनऊ के दर्शनीय स्थलों को लेकर डीएम क्या सोचते हैं? जवाब: लखनऊ की पहचान ऐतिहासिक और दर्शनीय स्थलों से है। इन स्थलों का विकास किया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा।
सवाल 4: अवैध खनन और अतिक्रमण पर क्या कदम उठाए जाएंगे? जवाब: सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों और अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
सवाल 5: विकास परियोजनाओं में क्या बदलाव होंगे? जवाब: बड़ी परियोजनाओं में विभागीय समन्वय की कमी को दूर किया जाएगा। प्रोजेक्ट में देरी न हो और आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े।
सवाल 6: जन समस्याओं का समाधान कैसे होगा? जवाब: जनता की समस्याओं की सुनवाई पहली प्राथमिकता है। इसके लिए जनसुनवाई की प्रक्रिया को प्रभावी और तेज बनाया जाएगा।
अब जानिए डीएम विशाख जी. का प्रशासनिक करियर डीएम विशाख जी. 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और केरल के मूल निवासी हैं। प्रशासनिक अनुभव की बात करें तो वे दो बार कानपुर के जिलाधिकारी रह चुके हैं। इसके अलावा, अलीगढ़, हमीरपुर और चित्रकूट जिलों में भी डीएम के रूप में सेवा दे चुके हैं। वाराणसी और मेरठ में वे मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) रह चुके हैं। विशाख जी. नागरिक उड्डयन निदेशक का पद भी संभाल चुके हैं।
अधिकारियों से औपचारिक भेंट पदभार संभालने के बाद डीएम ने सीडीओ अजय जैन, एडीएम प्रशासन शुभी सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, एडीएम सिटी पूर्व अमित कुमार, और एडीएम टीजी राकेश सिंह समेत अन्य अधिकारियों से भेंट की। उन्होंने टीम वर्क और समन्वय के साथ काम करने पर जोर दिया।