हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वशपथ लेने से पहले ट्रंप ने इजराइल-हमास युद्ध, TIKTOK और अवैध घुसपैठ को लेकर क्या कहा, पढ़िए
Donald Trump Inauguration: ट्रंप ने आगे कहा कि हम अपने शहरों में कानून-व्यवस्था वापस लाने जा रहे हैं, हम अपने स्कूलों में देशभक्ति की भावना को बहाल करने जा रहे हैं.
By : पीटीआई | Edited By: Sankalpt | Updated at : 20 Jan 2025 06:47 AM (IST)
Donald Trump Inauguration: मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) विजय रैली में, नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “पदभार ग्रहण करने से पहले ही, आप ऐसे परिणाम देख रहे हैं, जिनकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. हर कोई इसे ‘ट्रंप प्रभाव’ कह रहा है. यह आप हैं, आप ही इसका प्रभाव हैं. आज से, टिकटॉक वापस आ गया है. मैंने टिकटॉक से जुड़ा एक छोटा-सा काम किया. मैंने एक टिकटॉकर को काम पर रखा और टिकटॉक पर चला गया. रिपब्लिकन कभी भी युवा वोट नहीं जीत पाए हैं. हमने इसे 36 प्वॉइंट्स से जीता है, इसलिए मुझे टिकटॉक पसंद है. हमें टिकटॉक को बचाने की ज़रूरत है, क्योंकि हमें बहुत सारी नौकरियां बचानी हैं. हम अपना व्यवसाय चीन को नहीं देना चाहते. मैंने टिकटॉक को इस शर्त पर मंज़ूरी देने पर सहमति जताई कि टिकटॉक का 50% हिस्सा USA के पास होगा.”
ट्रंप ने आगे कहा,” हम अपने शहरों में कानून-व्यवस्था वापस लाने जा रहे हैं, हम अपने स्कूलों में देशभक्ति की भावना को बहाल करने जा रहे हैं, अपनी सेना और सरकार से कट्टरपंथी वामपंथी विचारधाराओं को बाहर निकालने जा रहे हैं. हम अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं.”
अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने आगे कहा, “हमने मध्य पूर्व में स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम उठाते हुए एक ऐतिहासिक युद्धविराम समझौता हासिल किया. यह समझौता नवंबर में हमारी ऐतिहासिक जीत के परिणामस्वरूप ही हो सका. प्रथम बंधकों को अभी रिहा किया गया है. बाइडेन ने कहा कि उन्होंने सौदा कर लिया है. सबसे पहले, अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह (इज़राइल-हमास संघर्ष) कभी नहीं होता.”
उन्होंने कहा, ”हम जल्द ही अपने संप्रभु क्षेत्र और सीमाओं पर नियंत्रण पुनः स्थापित करेंगे. हम अमेरिकी धरती पर सक्रिय हर अवैध विदेशी गिरोह के सदस्य और प्रवासी अपराधी को बाहर निकालेंगे.इससे पहले, कोई भी खुली सीमाओं, जेलों, मानसिक संस्थानों, महिलाओं के खेलों में पुरुषों के खेलने… इन सबके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था… बहुत जल्द हम अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी निर्वासन प्रक्रिया शुरू करेंगे.”
एलन मस्क ने क्या कहा
एलन मस्क ने कहा, “… हम बहुत सारे बदलाव करने के लिए तत्पर हैं. यह जीत एक शुरुआत है. आगे बढ़ने के लिए जो महत्वपूर्ण है वह है जरूरी बदलाव करना और आने वाली शताब्दियों के लिए अमेरिका को मजबूत बनाने की नींव रखना… अमेरिका को फिर से महान बनाना.”
Published at : 20 Jan 2025 06:47 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
जनवरी कर रही तांडव! दिल्ली में भीषण ठंड, यूपी में घना कोहरा, हरियाणा-राजस्थान में कोल्ड डे, जानें देश का मौसम
गैंगरेप के आरोप के बीच अनिल विज ने BJP प्रदेश अध्यक्ष से मांगा इस्तीफा, बोले- ‘जांच पूरी होने दें’
पहले ही दिन 200 से ज्यादा आदेश पास करेंगे ट्रंप, ‘विदेशियों’ के लिए बॉर्डर करेंगे सील?
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाकुंभ में किस वजह से लगी थी भीषण आग, कैसे फटा गैस सिलेंडर? सामने आया पूरा सच
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
पवन चौरसियाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार