कार बुक कराने शोरूम पहुंचा कस्टमर, बोला- ‘टेस्ट ड्राइव करवाओ’, फिर दिया ऐसा झटका कि सन्न गए कर्मचारी
Last Updated:
Jodhpur News : राजस्थान के जोधपुर शहर में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. यहां शोरूम में कार लेने आया कस्टमर टेस्ट ड्राइव के बहाने कार ले उड़ा. पुलिस ने आरोपी कस्टमर को गिरफ्तार कर उससे कार बरामद कर ली है. जानें कैसे…और पढ़ें
जोधपुर. आजकल हर कोई कार खरीद रहा है. कार कंपनियां भी ग्राहकों को नए-नए और बड़े-बड़े ऑफर दे रही है. कार लेने से पहले टेस्ट ड्राइव का चलन जोरों पर है. कार कंपनियां हर ग्राहक को यह सुविधा उपलब्ध करवा रही है. लेकिन जोधपुर में एक कार कंपनी को ग्राहक को यह सुविधा देना महंगा पड़ गया. कस्टमर टेस्ट ड्राइव के बहाने कार को ही ले उड़ा. कस्टमर की इस चालबाजी का पता चलने पर शोरूम मालिक के होश फाख्ता हो गए. बाद में कंपनी के कर्मचारी पुलिस के पास पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी कस्टमर को गिरफ्तार कर लिया है.
बासनी थाना अधिकारी नितिन दवे ने बताया कि जोधपुर शहर में यह घटना दो दिन पहले 18 जनवरी को हुई. बासनी इलाके में रिनॉल्ट कंपनी का शोरूम है. इस संबंध में रिनॉल्ट (रिषभ कार्स इण्डिया प्रा. लि) जोधपुर के सेल्स एक्यक्यूटीव श्रवण वैष्णव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने बताया कि 18 जनवरी को शाम 4 बजे शोरुम पर एक ग्राहक आया. उसने अपना नाम महिपाल बिश्नोई (37) बताया. उसने Kwid Climber कार बुक कराने की बात कही.
शोरूम कर्मचारी को डरा धमकाकर नीचे उतार दिया
उसके बाद उसने कहा कि टेस्ट ड्राइव करवाओ. इस पर हमेशा की तरह शोरूम की टेस्ट ड्राइव Kwid Climber कार उसे दी गई. कस्टमर के साथ श्रवण वैष्णव टेस्ट ड्राइव पर गया. महिपाल कार को टेस्ट ड्राइव के बहाने भादू मार्केट तक ले गया. उसके बाद वहां श्रवण को डरा धमकाकर कार से नीचे उतार दिया. फिर कार को लेकर फरार हो गया. यह देखकर श्रवण के पसीने छूट गए.
आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं सात केस
उसने शोरूम पर इसकी सूचना दी. बाद में बासनी थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. इस पर पुलिस ने पूरी जानकारी लेकर कार लेकर फरार हुए महिपाल को तलाशना शुरू किया. अगले ही दिन 19 जनवरी को पुलिस ने महिपाल को दबोचकर उससे कार बरामद कर ली. पुलिस ने जब महिपाल की कुंडली खंगाली तो वह हैरान रह गई. आरोपी के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस और मारपीट के 7 केस दर्ज हैं. वह रोहिचा कलां का रहने वाला है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 20, 2025, 07:12 IST