करीब 20 साल पहले घर वालों से लड़कर घर छोड़ने वाले त्रिलोकी उर्फ टिल्लू ने रविवार को मुरादाबाद के जिला अस्पताल में दत तोड़ दिया। शनिवार रात त्रिलोकी पीली कोठी के पास जख्मी हालत में पुलिस को पड़ा मिला था। मरने से पहले उसने पुलिस को अपना नाम-पता बताया और बो
.
श्याम ने बताया कि उनका घर बंगला गांव में सब्जी मंडी एरिया में पुलिस चौकी के पास है। उनका छोटा भाई त्रिलोकी करीब 20 साल पहले घर से लड़कर निकल गया था। इसके बाद से वो कभी घर नहीं लौटा था। बीच में उसके बारे में पता जरूर चला कि वो कभी शहर में देखा गया था। लेकिन वो घर लौटकर कभी नहीं आया था। उसे परिवार ने कभी देखा भी नहीं। शनिवार रात को अचानक पुलिस ने फोन करके बताया कि तुम्हरा भाई त्रिलोक उर्फ टिल्लू (40 साल) पीली कोठी के पास पड़ा मिला है। सूचना मिलते ही पूरा परिवार दौड़कर अस्पताल पहुंचा।