तेज रफ्तार ने बुझाए घर के चिराग! पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे तीन युवाओं को बस ने कुचला, गांव में हाहाकार!
Last Updated:
Beed Tragic Bus Accident: महाराष्ट्र के बीड जिले के घोडका राजुरी फाटा पर तेज़ रफ्तार बस ने पांच युवकों को कुचल दिया, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई. ये युवक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे. इस हादसे ने पूरे गांव…और पढ़ें
बीड: महाराष्ट्र के बीड शहर के पास घोडका राजुरी फाटा पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. सुबह एक्सरसाइज करने गए पांच युवकों में से तीन को एक तेज़ रफ्तार बस ने कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे युवा
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे. पुलिस अफसर बनने का सपना संजोए इन युवाओं की अचानक हुई मौत से घोडका राजुरी गांव में शोक का माहौल है.
हादसे में जान गंवाने वालों के नाम
बता दें कि हादसे में मारे गए युवकों के नाम ओम सुग्रीव घोडके (19), विराट बब्रुवान घोडके (18) और सुबोध बाबासाहेब मोरे (19) हैं. तीनों घोडका राजुरी गांव के रहने वाले थे. वहीं, इस हादसे में दो अन्य युवक – आदित्य लक्ष्मण घोडके और निखिल बालिराम दरपे – बाल-बाल बच गए. दोनों का बीड के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
तेज़ रफ्तार बस ने ली तीन जानें
यह हादसा रविवार सुबह 6 बजे हुआ, जब ये पांचों युवक बीड-पारली राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोडका राजुरी फाटा पर एक्सरसाइज कर रहे थे. इसी दौरान तेज़ रफ्तार बस (MH 14 BT 1473) ने तीन युवकों को कुचल दिया.
ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच पर ही टूट पड़े दो लोग! दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, क्या है पूरा मामला
बस भी गिरी खाई में
हादसे के बाद बस कुछ दूरी तक जाने के बाद सड़क किनारे खाई में गिर गई. इस दुर्घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है. क्या बस चालक नशे में था? या फिर तेज़ रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ? पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
गांव में मातम का माहौल
गांव के तीन युवाओं की इस तरह अचानक मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है. हादसे ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि तेज़ रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण आखिर कब तक मासूम जानें जाती रहेंगी?os
First Published :
January 19, 2025, 15:12 IST