हर किसी की चाहत है कि प्रयागराज पहुंचकर वह भी इस महाकुंभ का साक्षी बने। ऐसे में सबकी चाहत है कि वह मौनी अमावस्या पर संगम पर डूबकी लगाए। इसको देखते हुए रोडवेज आगरावासियों के लिए विशेष बंदोबस्त कर रहा है। आगरा के श्रद्धालुओं को उनकी मंजिल तक पहुंचाने क
.
आईएसबीटी पर कुंभ का प्रचार-प्रसार।
मौनी अमावस्या पर आगरा से कुंभ के लिए ये विशेष चलाई जाएंगी। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है। ऐसे में श्रद्धालुओं कई दिन पहले से वहां डेरा डाल देंगे। इसके लिए 23 जनवरी से प्रयागराज के लिए रोडवेज की बसें शुरू हो जाएंगी। मौनी अमावस्या पर स्नान करने के बाद श्रद्धालु वहां से लौटेंगे। इसके लिए 7 फरवरी तक रोडवेज बसें चलाई जाएंगी।
आईएसबीटी पर कुंभ का प्रचार-प्रसार।
एआरएम चंद्रहंस के अनुसार, कुंभ में एक साथ भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए प्रदेश के लोगों को प्रयागराज तक पहुंचाने के लिए तीन चरणों में बांटा गया। पहले अमृत स्नान यानि 14 जनवरी यानि मकर संक्रांति के लिए कुंभ में पहुंचने के लिए पूर्वांचल के लोगों के लिए व्यवस्था की गई थी। तब रोडवेज ने अधिकांश बसों को वहीं लगाया था।
दूसरे चरण में आगरा आगरा और इसके आसपास के क्षेत्रों को दूसरे चरण में रखा है। यानि 29 जनवरी को दूसरे अमृत स्नान में यहां के लोग पहुंच सकें, इसके लिए रोडवेज आगरा से 430 बसें चलाएगा। चूंकि एक दिन में लोगों का वहां पहुंचना संभव नहीं है। इसलिए इन बसों को 23 जनवरी से क्रमवार चलाया जाएगा।
टिकट काउंटर को भी सजाया गया है।
फिलहाल 15 बसें हर रोज पहुंच रहीं फिलहाल आगरा से कुंभ के लिए 15 बसें हर रोज चल रही हैं। इनमें से लगभग 9 बसें आगरा की हैं और अन्य बसें अन्य जिलों की हैं, जोकि आगरा होकर जाती हैं। 10 जनवरी से ये बसें लगातार संचालित हो रही हैं। इनके माध्यम से श्रद्धालु कुंभ में पहुंच रहे हैं। आईएसबीटी को कुंभ के रंग में रंगा आगरा के आईएसबीटी को पूरे कुंभ के रंग में रंग दिया गया हैं। यहां पर कुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर बैनर के साथ-साथ दीवारों में पेंटिंग कराई गई हैं। यह सहर्ष ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। आईएसबीटी पहुंचने के बाद लोगों को अलग ही अनुभूतित हो रही है।