हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाछत्तीसगढ़ में पकड़ा गया नया संदिग्ध, चाकू पर मिले आरोपी के फिंगर प्रिंट | जानें सैफ अली खान अटैक केस के बड़े अपडेट
छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया नया संदिग्ध, चाकू पर मिले आरोपी के फिंगर प्रिंट | जानें सैफ अली खान अटैक केस के बड़े अपडेट
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस तेजी से जांच में जुटी है. वहीं, सैफ की हालत अभी स्थिर बनी हुई है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: abhishek pratap | Updated at : 18 Jan 2025 11:29 PM (IST)
सैफ अली खान पर हमले का मामला (फाइल फोटो)
Saif Ali Khan Stabbing Case: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया. मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से 31 साल के एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. एक दिन पहले मुंबई में पुलिस ने संदिग्ध से मिलते-जुलते एक शख्स को हिरासत में लिया था, लेकिन ये जानकारी झूठी साबित हुई क्योंकि आरोपी लगातार हुलिया बदल रहा है. इसके अलावा पुलिस को आरोपी के फिंगर प्रिंट भी मिले हैं.
आइए जानते हैं मामले से जुड़ी बड़ी अपडेट
1. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने बताया, “मुंबई पुलिस से मिली सूचना के आधार पर आज दोपहर दुर्ग में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.” मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने ट्रेन में सवार एक शख्स पर पूरा ध्यान केंद्रित किया और उसकी तस्वीर आरपीएफ के साथ शेयर की. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ में आरपीएफ ने एक शख्स को हिरासत में लिया, जो जनरल कोच में यात्रा कर रहा था.
2. छत्तीसगढ़ के संदिग्ध के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद पुष्टि की जाएगी कि वो आरोपी है या नहीं. मुंबई पुलिस की अन्य टीमें भी कुछ अन्य राज्यों में मामले पर काम कर रही हैं. पुलिस अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि आरोपी सैफ के फ्लैट में कैसे घुसा. पुलिस महाराष्ट्र के साथ ही अन्य राज्यों में भी आरोपी की तलाश कर रही है.
3. मुंबई पुलिस टीम ने सैफ अली खान पर हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू का एक हिस्सा बरामद किया है, जो कि सैफ के आवास पर 16 जनवरी की सुबह बच्चों के कमरे में मिला है. चाकू को फोरेंसिक जांच और फिंगर प्रिंट्स के लिए भेजा गया. इस हिस्से से पुलिस को फिंगर प्रिंट भी मिले हैं. वांटेड आरोपी के पोस्टर स्टेशनों और पुलिस चौकियों पर अलर्ट के लिए लगाए गए हैं. करीना कपूर और केयरटेकर दोनों को आरोपी की तस्वीर दिखाई गई है. पुलिस ने यह नहीं बताया कि क्या उन्होंने उसे पहचाना या नहीं.
4. मुंबई पुलिस ने करीना कपूर खान का बयान भी दर्ज किया है. करीना ने बयान में कहा कि वह रात को करीब 1 बजे घर लौटीं. करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा कपूर और रिया कपूर के साथ बाहर गई थीं. रिया कपूर के ड्राइवर ने करीना को उनके घर छोड़ा.
5. करीना कपूर ने पुलिस को बताया कि शोरगुल सुनकर वह 11वीं मंजिल पर नीचे आईं. उन्होंने कहा कि हमलावर बहुत आक्रामक था. सैफ ने हमलावर से बच्चे और महिला को बचाने की कोशिश की.
6. सैफ और करीना को लगा कि हमलावर उनके सबसे छोटे बेटे जेह पर हमला करने वाला है. इसके बाद हमलावर और सैफ के बीच हाथापाई शुरू हो गई.
7. सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया. आरोपी ने घर से कुछ भी नहीं लिया. हमले के बाद करिश्मा कपूर उन्हें अपने घर ले गईं.
8. करीना ने पुलिस को बताया कि जिस वक्त सैफ के साथ हाथापाई हो रही थी उस वक्त आरोपी एग्रेसिव था लेकिन परिवार किसी तरह उससे बचकर घर के 12 वे मंजिल पर जाने में सफल रहा.
9. पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीना उस वक्त हादसे की वजह से इतनी ज्यादा परेशान हो गई थीं. उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें लेकर अपने घर गईं. पुलिस को दिए बयान में करीना ने बताया कि घर में ज्वेलरी सामने ही रखा हुआ था लेकिन हमलावर ने उसे हाथ भी नहीं लगाया.
10. सूत्रों ने बताया कि चार दर्जन टीमें दादर, वर्ली-प्रभादेवी, बायकुला, चर्चगेट और कफ परेड सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में तलाशी अभियान चला रही हैं.
ये भी पढ़ें: ‘जिस तरह से कपड़े बदल रहा आरोपी…’, सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस का बड़ा दावा
Published at : 18 Jan 2025 11:28 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया नया संदिग्ध, चाकू पर मिले आरोपी के फिंगर प्रिंट | जानें सैफ अली खान अटैक केस के बड़े अपडेट
पटना में राबड़ी आवास पर राहुल गांधी का चूड़े और चने से स्वागत, तस्वीरों में देखें सियासी मुलाकात के पल
‘इमरजेंसी’ ने 2 दिन में निकाला बजट का 20%, कमा डाले इतने करोड़!
भारत, साउथ अफ्रीका से न्यूजीलैंड तक… देखें अब तक घोषित सारी टीमों के स्क्वॉड
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
पवन चौरसियाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार