लखनऊ के गाजीपुर इलाके में शनिवार देर शाम महिला पार्षद की कार का शीशा तोड़कर पर्स चोरी हो गया। पर्स में 52 हजार से ज्यादा रुपए और जरूरी कागज थे। घटना उस दौरान हुई जब वो जब वो अपने पति के साथ सामान खरीदने गई थी। पुलिस केस दर्ज करके जांच कर रही है।
.
चिनहट के ग्राम नंदरपुर निवासी ममता रावत मल्हौर भरवारा वार्ड के पार्षद हैं। ममता ने बताया कि शनिवार को वह अपने ड्राइवर शिवम शर्मा की शादी की खरीददारी करने पति गौतम के साथ नीलगिरी कॉप्लेक्स गई थीं। शिवम ने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी। ममता अपने पति और चालक शिवम के साथ कपड़ों के एक शोरूम में चली गई। सामान देखने के बाद पैसे देने की बारी आई तो पर्स देखा। तब पता चला कि गाड़ी में छूट गया है।
करीब 50 मिनट बाद चालक कार में रखा पर्स लेने पहुंचा था। कार की ड्राइविंग सीट के पीछे गेट का शीशा टूटा हुआ था और पर्स गायब था। पीड़ित के मुताबिक पर्स में करीब 52 हजार रुपए और जरूरी कागज, आधार कार्ड व चाभियां थीं। 112 की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पीड़ित ने थाना गाजीपुर में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।