वाराणसी कमिश्नरी सभागार में शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत किसानों को घरौनी वितरित की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल जुड़कर किसानों को घरौनी की सौगात दी। वाराणसी में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किसानों को दस्तावेज सौंपे, प्रमाणपत्र
.
स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया और बनारस के 3872 लाभार्थी को घरों का दस्तावेज दिया। जनपद में अब तक 47 हजार से अधिक लोगों को घरौनी यानी खतौनी उपलब्ध कराई गई है। लाभार्थी अपनी जमीन पर बैंक कर्ज समेत अन्य सरकारी सुविधा का लाभ भी ले सकेंगे। जनपद स्तर पर जिला व ब्लॉक मुख्यालय और ग्राम पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ।
शनिवार को कमिश्नरी सभागार वाराणसी में स्वामित्व योजना के तहत मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल संवाद में जुड़े और योजना की मंशा बताई।
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना देश की प्रगति का एक ऐतिहासिक कदम है। प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से देशभर के लगभग 50,000 गांवों के 65 लाख लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए । लाभार्थियों के चेहरे पर उमंग और आत्मनिर्भरता की झलक देख रहा हूं। यह योजना ग्रामीण भारत को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रही है।
राज्यमंत्री ने कहा कि घरौनी प्रमाण पत्र मिलने से ग्रामीण अब अपनी जमीन पर स्वामित्व अधिकार प्राप्त कर बैंकों से लोन भी ले सकेंगे। इससे न केवल सदियों पुराने भूमि विवादों का समाधान होगा, बल्कि गांव के लोग आत्मनिर्भर बनेंगे।
प्रधानमंत्री की अन्य योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, मकान का स्वामित्व कार्ड और राशन वितरण का जिक्र करते हुए कहा कि ये सभी ग्रामीण जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में मील का पत्थर हैं। इस दौरान एमएलसी एवं जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, मेयर अशोक तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।