हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियामोबाइल पर कॉलर का सही नाम दिखाने की सेवा पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, कहा; ‘हम समस्या को समझते हैं’
मोबाइल पर कॉलर का सही नाम दिखाने की सेवा पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, कहा; ‘हम समस्या को समझते हैं’
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में केंद्र सरकार से यह पूछा है कि CNAP सेवा को कब शुरू किया जाएगा. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने इस संबंध में केंद्र को नोटिस जारी किया है.
By : निपुण सहगल | Edited By: Gautam Singh | Updated at : 15 Jan 2025 11:32 PM (IST)
Supreme Court On Caller Name: अगर आपको किसी अनजान नंबर से कॉल आए और आपके फोन की स्क्रीन पर कॉलर का सही नाम दिखे, तो कैसा रहेगा? निश्चित रूप से यह आपको तय करने में मदद करेगा कि आपको उस कॉल को रिसीव करना है या नहीं. मोबाइल कॉल के जरिए होने वाली ठगी से भी आपका काफी हद तक बचाव हो सकेगा. CNAP यानी कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन नाम की इस सेवा पर टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी (TRAI) काफी समय से चर्चा कर रही है. अब सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार से पूछ लिया है कि इसे कब शुरू किया जाएगा.
चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने बेंगलुरु के रहने वाले याचिकाकर्ता गौरीशंकर की याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मार्च के पहले सप्ताह में मामले पर सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता ने कोर्ट से कहा कि लोग तरह-तरह के फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं. आम लोगों के अलावा जांच एजेंसियों और बैंकों के लिए भी फर्जी कॉल एक बड़ी समस्या बन चुके हैं.
केंद्र के जवाब का इंतजार
याचिकाकर्ता ने कहा कि CNAP इससे बचाव का एक अच्छा उपाय है. लगभग 3 साल से इसकी चर्चा हो रही है, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया है. इस पर चीफ जस्टिस ने कहा, “हम भी इस समस्या को समझते हैं. केंद्र का जवाब आने दीजिए. फिर हम इस बारे में आगे चर्चा करेंगे.”
CNAP सेवा में दिखेगा कॉलर का पहचान पत्र वाला नाम
दरअसल, इस समय लोग ट्रूकॉलर (Truecaller) जैसे ऐप के जरिए कॉलर के बारे में पता करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस तरह के ऐप अपने यूजर्स से मिली जानकारी के आधार पर ही कॉलर का नाम डिस्प्ले करते हैं. इसमें गलती होने की काफी संभावना रहती है. CNAP सेवा में कॉलर का वही नाम स्क्रीन पर दिखेगा, जिस नाम का पहचान पत्र दिखा कर उसने मोबाइल का कनेक्शन लिया है. यानी यह वास्तविक नाम होगा. अगर कॉलर ने कोई ठगी की तो उसकी शिकायत और जांच में आसानी होगी.
Published at : 15 Jan 2025 11:31 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बीजेपी ने PM मोदी, अमित शाह समेत 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, ये 6 फिल्मी सितारें भी उतरेंगे प्रचार में
दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, किसे कहां से टिकट?
फूलों से सजा अनुष्का-विराट का अलीबाग वाला बंगला, सामने आई वीडियो
AIIMS में कैसे होता है इलाज, जानें कहां से मिलता है डॉक्टर का अपॉइंटमेंट
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शिवाजी सरकार