हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियापहली बार पुणे में आयोजित होने जा रहा आर्मी डे, जानें किसको है समर्पित और क्या होंगे आकर्षण
पहली बार पुणे में आयोजित होने जा रहा आर्मी डे, जानें किसको है समर्पित और क्या होंगे आकर्षण
Army Day Celebration in Pune: समारोह सुबह 7 बजे शुरू होगा और 11 बजे तक चलेगा. आयोजन के आकर्षण की बात करें तो इस वर्ष की परेड बॉम्बे इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर में आयोजित होगी.
By : मनोज्ञा लोईवाल, एबीपी न्यूज | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 14 Jan 2025 11:16 PM (IST)
बॉम्बे इंजीनियर्स ग्रुप (बीईजी) और सेंटर में 77वें सेना दिवस परेड की तैयारियां चल रही हैं.
Army Day: भारतीय सेना के समृद्ध इतिहास और सैन्य विरासत के लिए प्रसिद्ध पुणे पहली बार 15 जनवरी 2025 को सेना दिवस परेड की मेजबानी करेगा. सेना दिवस परेड फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के 1949 में स्वतंत्र भारत के पहले सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को समर्पित है. यह परेड भारतीय सेना की स्वतंत्रता के बाद की नेतृत्व क्षमता और गौरव का प्रतीक है.
परंपरागत रूप से सेना दिवस की परेड दिल्ली में आयोजित होती थी, लेकिन 2023 से इसे विभिन्न शहरों में आयोजित करने की परंपरा शुरू हुई. बेंगलुरु में 2023 और लखनऊ में 2024 के बाद अब 2025 के लिए पुणे को चुना गया है. यह चयन पुणे की सैन्य विरासत और भारतीय सेना के दक्षिणी कमान मुख्यालय के रूप में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है.
क्या होंगे मुख्य आकर्षण
सेना दिवस के कार्यक्रम के शेड्यूल और आकर्षण को भी जान लेते हैं. समारोह सुबह 7 बजे शुरू होगा और 11 बजे तक चलेगा. वहीं आयोजन के आकर्षण की बात करें तो इस वर्ष की परेड बॉम्बे इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर में आयोजित होगी. इसमें मार्चिंग दस्तों, आधुनिक सैन्य वाहनों और रक्षा तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा. परेड के मुख्य आकर्षणों में ड्रोन और रोबोटिक्स जैसी उन्नत तकनीक का प्रदर्शन, युद्ध कौशल और मार्शल आर्ट्स के रोमांचक प्रदर्शन शामिल होंगे.
शहर के नागरिकों के लिए गर्व का विषय
सेना दिवस परेड केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं है बल्कि यह साहस, समर्पण और तकनीकी प्रगति का राष्ट्रीय उत्सव है. परेड को विभिन्न शहरों में आयोजित करने की पहल का उद्देश्य स्थानीय समुदायों को सशस्त्र बलों से जोड़ना और उनके प्रति जागरूकता बढ़ाना है. यह विकेंद्रीकरण का प्रयास नागरिकों को सेना के साथ सीधा जुड़ाव और उनके योगदान को करीब से देखने का अवसर प्रदान करता है. पुणे में पहली बार आयोजित होने जा रही यह परेड शहर के नागरिकों के लिए गर्व का विषय है और भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास को सलाम करने का अवसर प्रदान करती है.
यह भी पढ़ें- ‘कुंभ में हो गई 11 लोगों की मौत’, सोशल मीडिया पर दावा करना पड़ा भारी, दर्ज हो गई दो लोगों पर FIR
Published at : 14 Jan 2025 11:16 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
AIMIM उम्मीदवार ताहिर हुसैन को मिली परोल, दिल्ली चुनाव में नामांकन भरने के लिए HC ने सुनाया फैसला
क्या खत्म हो जाएगा प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट? मोदी सरकार के रुख पर कानून मंत्री का बड़ा इशारा
दिल्ली में कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 15 उम्मीदवार, एक सीट पर बदला कैंडिडेट
‘गृह लक्ष्मी’ की टीम के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं हिना, देखें तस्वीरें
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. गार्गी घोष