हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाजुकरबर्ग ने 2024 के चुनाव में किया बीजेपी की हार का दावा! अश्विनी वैष्णव ने कर दिया फैक्ट चेक कर लगा दी क्लास
Ashwini Vaishnav On Zuckerberg: मार्क जुकरबर्ग का दावा था कि भाजपा र्टी सभी प्रमुख चुनाव हार गई है. इसको लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फैक्ट चेक कर के उसे गलत सूचना करार दिया है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 13 Jan 2025 08:00 PM (IST)
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव औऱ मेटा प्रमुख मार्क जुकरबर्ग. (फाइल फोटो)
Ashwini Vaishnav On Mark Zuckerberg: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार (13 जनवरी, 2025) को मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग दावे की आलोचना की है. मार्क जुकरबर्ग ने दावा किया था कि भारत की मौजूदा पार्टी (भाजपा) सभी प्रमुख चुनाव हार गई है. मार्क जुकरबर्ग के इस दावे को गलत सूचना बताते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि मार्क जुकरबर्ग जैसे अरबपति को ऐसी गलत सूचना देते देखना बेहद निराशाजनक है. न केवल भारत बल्कि अन्य सभी देशों को लेकर उन्होंने ये बात कही है.
भारतीय जनता पार्टी ने बीते साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव जीता. भाजपा ने तीसरी बार सरकार बनाई और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री भी बने, लेकिन मेटा सीईओ ने पॉडकास्टर जो रोगन के शो में कहा कि भारत सहित सभी देशों में मौजूदा सरकारें हर प्रमुख चुनावों को हार चुकी है.
और क्या बोले मार्क जुकरबर्ग?
मार्क जुकरबर्ग का कहना है, “2024 दुनिया भर में एक बड़ा सवाल रहा था. भारत जैसे और भी देशों में प्रमुख पार्टियों ने चुनाव हारे. यानी की हर सत्ताधारी पार्टी चुनाव हारी है. वैश्विक स्तर पर कुछ न कुछ हुआ है. वो चाहे इकोनॉमिक पॉलिसी हो या फिर कोरोना सा निपटना. इसका विश्व स्तर पर असर देखने को मिला है. इससे सत्ताधारी पार्टियों को लेकर लोगों में विश्वास की कमी आई है.”
जुकरबर्ग की टिप्पणी पर अश्विनी वैष्णव का जवाब
मार्क जुकरबर्ग की इसी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि भारत की जनता ने मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए पर भरोसा जताया है. भारत में 2024 में चुनावों लड़ा, जिसमें 640 मिलियन लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए पर भरोसा जताया. मार्क जुकरबर्ग का ये दावा है कि 2024 में भारत समेत अधिकांश मौजूदा सरकारें कोविड के कारण हार गईं, जो की तथ्यात्मक रूप से गलत है.
गिनाए मोदी सरकार के काम
कोरोना महामारी के दौरान मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए वैष्णव ने मार्क जुकरबर्ग से फैक्ट और विश्वसनीयता को बनाए रखने को कहा. कोविड के दौरान मोदी सरकार के प्रयासों के बारे में बताते हुए अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा, “800 लोगों के लिए मुफ्त भोजन, 2.2 मिलियन लोगों के लिए मुफ्त टीके और कोविड के दौरान दुनियाभर के देशों को सहायता करने से लेकर भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनाने तक की बात कही. उन्होंने कहा कि मेटा सीईओ को गलत सूचना देते हुए देखना निराशाजनक है.
यह भी पढ़ें- इजरायल ने हिजबुल्लाह पर किया मिसाइल अटैक! धमाके से हुई ऐसी रोशनी, जो कर देगी अंधा; देखे वीडियो
Published at : 13 Jan 2025 07:27 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
जापान के क्यूसू में आया भीषण भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी, 6.9 रही तीव्रता
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
संभल में बन रही प्रभु राम की अनोखी प्रतिमा, ये है खासियत, सीएम योगी कर सकते हैं अनावरण
‘आशिकी 3’ से बाहर नहीं हुईं तृप्ति डिमरी, अनुराग बसु ने दावों पर दी सफाई
पाकिस्तानी टीम के लिए खेलेंगे वॉर्नर, कराची किंग्स ने स्क्वॉड में किया शामिल
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशि शेखर