Nashik Accident: नासिक के द्वारका फ्लाईओवर पर ट्रक और पिकअप की टक्कर में 8 लोगों की मौत और कई घायल हैं. सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Updated at : 12 Jan 2025 11:09 PM (IST)
नासिक में ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में 8 की मौत
Nashik Road Accident: महाराष्ट्र के नासिक में बड़े सड़क हादसे की खबर है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, नासिक के द्वारका फ्लाईओवर पर एक ट्रक और एक पिकअप गाड़ी की भिड़ंत में 8 लोगों की जान चली गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रक में लोहा भरा हुआ था.
हादसा रविवार (12 जनवरी) की शाम 7.30 बजे अयप्पा मंदिर के पास हुआ. एक अधिकारी ने जानकारी दी कि टेंपो में 16 यात्री सवार थे जो धार्मिक आयोजन से लौटते हुए सिडको की ओर जा रहे थे. टेंपो के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और लोहे की छड़ों से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही कुछ लोगों की मौत हो गई.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 12, 2025
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
एक अधिकारी के मुताबिक, घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है. घटनास्थल पर सामान्य तौर पर भीड़ रहती है. ऐसे में हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से हादसे का शिकार हुए लोगों को बाहर निकाला और तुरंत एंबुलेंस के जरिए सभी को अस्पताल लेकर गए.
कुछ घायलों का जिला अस्पताल और कुछ का प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है. आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई यात्रियों की स्थिति बेगद गंभीर बताई जा रही है. हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं, इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव, जलगांव स्टेशन के पास वारदात, टूटे खिड़की के शीशे
Published at : 12 Jan 2025 10:47 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बांग्लादेश ने दिखाई भारत को आंखें तो भारतीय उच्चायुक्त ने दे दिया दो टूक जवाब! जानें क्या कहा
महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा, ट्रक-पिकअप की टक्कर में 8 की मौत, कई घायल
बॉलीवुड, तमिल, तेलुगु सब भूल जाएंगे, जब देखेंगे मलयालम सिनेमा की ये 7 थ्रिलर
पंजाब किंग्स को मिल गया है नया कप्तान, सलमान खान करेंगे नाम की घोषणा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
मोहन यादवमुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश