हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियारेलवे ने दी बुरी खबर! दिल्लीवालों का सीधे ‘धरती के स्वर्ग’ जाने का टूटा सपना, नहीं मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन
रेलवे ने दी बुरी खबर! दिल्लीवालों का सीधे ‘धरती के स्वर्ग’ जाने का टूटा सपना, नहीं मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने कहा है कि जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर अनिवार्य ट्रांसशिपमेंट होगा और सुरक्षा कारणों से सभी यात्रियों को दोबारा ट्रेन में चढ़ना होगा.
By : आशिष कुमार सिंह, एबीपी न्यूज़ | Edited By: Vikram Kumar | Updated at : 10 Jan 2025 01:12 PM (IST)
दिल्ली से कश्मीर के लिए डायरेक्ट ट्रेन को लेकर रेलवे ने जानकारी दी
Indian Railway Update: पूरा देश कश्मीर और नई दिल्ली के बीच डायरेक्ट रेल सेवा के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, वहीं ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है. भारतीय रेलवे ने कहा है कि जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर अनिवार्य ट्रांसशिपमेंट होगा और सुरक्षा कारणों से सभी यात्रियों को दोबारा ट्रेन में चढ़ना होगा.
पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से श्रीनगर के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस तीन दशक पुराने प्रोजेक्ट के सफलता की घोषणा करेंगे. रेलवे के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि श्रीनगर जाने वाली और वापस लौटने वाली सभी ट्रेनों को हर बार जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन पर रुकना होगा. सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है कि कटरा स्टेशन वह स्थान होगा, जहां यात्रियों को स्थानांतरित करना होगा.
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, “श्रीनगर से आने या जाने वाली हर ट्रेन कटरा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी और यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए दूसरी ट्रेन में चढ़ना होगा.” रेलवे के अनुसार कटरा का प्लेटफॉर्म-1 कश्मीर जाने वाली ट्रेनों के लिए समर्पित होगा और जब भी कोई ट्रेन आएगी तो सभी यात्रियों को उतरकर स्टेशन के बाहर जाना होगा. इसके अलावा यात्रियों को प्रस्थान लाउंज में अपने सामान को फिर से स्कैन करना और फिर आगे की यात्रा के लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अगली ट्रेन का इंतजार करना होगा.
क्या होगा ट्रेन का टाइम टेबल?
उत्तर रेलवे की ओर से 31 दिसंबर 2024 को कश्मीर जाने वाली ट्रेनों का टाइम टेबल जारी किया गया था, जिसमें उल्लेख किया गया था कि कटरा और श्रीनगर के बीच रोजाना एक वंदे भारत और दो मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी. रेलवे ने ट्रेन का समय भी जारी किया था, लेकिन इस बात का कोई उल्लेख नहीं था कि कटरा से देश के बाकी हिस्सों में आगे की यात्रा का क्या होगा.
उत्तर रेलवे की ओर से जारी चार्ट के अनुसार वंदे भारत ट्रेन कटरा से सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. वहीं मेल एक्सप्रेस ट्रेन कटरा से सुबह 9:50 बजे रवाना होगी और 1:10 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. एक अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेन कटरा से दोपहर 3 बजे रवाना होगी और शाम 6:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. इसी तरह श्रीनगर से मेल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 8:45 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:05 बजे कटरा पहुंचेगी. वंदे भारत दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी और दोपहर 3:55 बजे कटरा पहुंचेगी. एक अन्य मेल एक्सप्रेस दोपहर 3:05 बजे रवाना होगी और शाम 6:30 बजे कटरा पहुंचेगी.
Published at : 10 Jan 2025 12:53 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
संभल में मस्जिद के पास के कुएं में पूजा से सुप्रीम कोर्ट की रोक, लेकिन सार्वजनिक इस्तेमाल हो सकेगा
किस देश के पीएम महाकुंभ में गंगा को देखकर रो पड़े थे, सीएम योगी ने अब क्यों सुनाया किस्सा
महाराष्ट्र: NCP के संपर्क में हैं शरद पवार गुट के सांसद-विधायक? अजित पवार ने राज से उठा दिया पर्दा
विराट कोहली पर गंभीर आरोप, जानबूझकर युवराज सिंह का करियर करवाया खत्म! पूर्व क्रिकेटर ने खोले बड़े राज
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशि शेखर