ये क्या हो रहा है? देश में आयात ज्यादा दिखा तो सरकार ने आंकड़े ही बदल दिए, सोने पर दिखा सबसे ज्यादा असर
Last Updated:
Import Data Change : देश का आयात बिल काफी ज्यादा होने के बाद सरकार ने इसमें संशोधन कर दिया है. इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ सोने-चांदी के आयात आंकड़ों में भी फेरबदल किया है.
नई दिल्ली. सरकार पिछले दिनों जारी आयात के आंकड़ों से सरकार संतुष्ट नहीं है और यही वजह है कि उसने इन आंकड़ों को वापस संशोधित कर दिया है. अब सरकार ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसे लेकर रिसर्च संस्थाओं ने ब्योरा मांगा है कि आखिर आंकड़ों में फेरबदल क्यों करने पड़े हैं. शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने कहा है कि वाणिज्य मंत्रालय की इकाई डीजीसीआईएस द्वारा आंकड़ों में संशोधन पिछले साल अप्रैल से नवंबर की अवधि के लिए सोने, चांदी और इलेक्ट्रॉनिक्स के आयात में समायोजन को दर्शाता है.
जीटीआरआई ने कहा कि संशोधन पहले की डेटा रिपोर्टिंग में विसंगतियों को उजागर करते हैं और विशेष रूप से सोने जैसी उच्च मूल्य वाली वस्तुओं में सटीक व्यापार दस्तावेज़ीकरण की आवश्यकता को रेखांकित करते हैं. जीटीआरआई के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार को इस बात का विवरण साझा करना चाहिए कि इतने बड़े पैमाने पर संशोधन की आवश्यकता क्यों पड़ी.
इलेक्ट्रॉनिक्स के आंकड़ों में क्या बदलाव
जीटीआरआई की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल से नवंबर, 2024 के लिए भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स आयात को 63.9 अरब डॉलर से संशोधित कर 61.2 अरब डॉलर कर दिया गया, जो 2.7 अरब डॉलर की कमी है. नवंबर, 2024 में, इलेक्ट्रॉनिक्स आयात को 7.6 अरब डॉलर से समायोजित कर 7.2 अरब डॉलर कर दिया गया है. आंकड़ों में फेरबदल करने के बावजूद यह नहीं बताया गया कि बदलाव किया क्यों है.
चांदी में भी बड़ा बदलाव
आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-नवंबर, 2024 के दौरान देश में चांदी का आयात 3.28 अरब डॉलर से घटाकर 2.33 अरब डॉलर कर दिया गया, जो 95 करोड़ डॉलर की गिरावट को दर्शाता है. शोध संस्थान ने कहा कि नवंबर, 2024 के लिए चांदी का आयात 66 करोड़ डॉलर से 18 करोड़ डॉलर कम होकर 48 करोड़ डॉलर हो गया है. सरकार का दावा है कि संशोधित आंकड़े ही सही हैं.
सोने के आयात में भी बड़ा बदलाव
आंकड़ों में बताया गया है कि अप्रैल-अक्टूबर, 2024 के दौरान विभिन्न देशों से सोने के आयात में भी कमी आई है जीटीआरआई ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से पहले 11.63 अरब डॉलर का आयात बताया गया था जिसे संशोधित करके 7.98 अरब डॉलर कर दिया गया, जो 3.65 अरब डॉलर की कमी है. चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों के दौरान स्विटजरलैंड से आयात के आंकड़ों में एक अरब डॉलर की कमी की गई है. इसे 9.45 अरब डॉलर से घटकर 8.45 अरब डॉलर कर दिया गया है.
हर देश का घटाया आंकड़ा
दक्षिण अफ्रीका से संशोधित आयात आंकड़ों में 1.07 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई, जो 3.45 अरब डॉलर से घटकर 2.38 अरब डॉलर रह गया. अप्रैल-अक्टूबर के दौरान ऑस्ट्रेलिया से आयात 1.53 अरब डॉलर से घटाकर 1.05 अरब डॉलर कर दिया गया है और हांगकांग से आयात एक अरब डॉलर से 33 करोड़ डॉलर घटकर 67 करोड़ डॉलर कर दिया गया है.