आजमगढ़ जिले में वर्ष 2025 के पहले रोजगार मेले का आयोजन जिले के राजकीय आईटीआई मैदान में किया जा रहा है। क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कौशल विकास के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में एक दर्जन से अध
.
इन कंपनियों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज जीएमआर स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी जीएसटी प्राइवेट लिमिटेड, किल्टन जिओ इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड सहित कई बड़ी कंपनियां आ रही हैं। वर्ष 2024 में आजमगढ़ जिले में 38 रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। और बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी दिया गया था।
युवाओं को मिलेगा रोजगार
इस बारे में सहायक निदेशक सेवा योजना राममूर्ति ने बताया कि इस रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इससे पूर्व भी जिले में आयोजित रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दिया गया है।
सहायक निदेशक का कहना है कि इस रोजगार मेले को आयोजित करने का मुख्य मकसद है कि जिले की युवाओं को रोजगार दिलाया जा सके जिससे उन्हें रोजी-रोटी की तलाश में बाहर न जाना पड़े। सहायक निदेशक का कहना है कि सारी तैयारियां रोजगार मेले की पूरी कर ली गई है।