Sunday, January 19, 2025
Home Prashant Prashant Kishor: वैनिटी वैन में भी घिर गए प्रशांत किशोर, सरकार ने सारी गलतियों की सूची बना दी; अब क्या करेंगे?

Prashant Kishor: वैनिटी वैन में भी घिर गए प्रशांत किशोर, सरकार ने सारी गलतियों की सूची बना दी; अब क्या करेंगे?

by
0 comment

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Wed, 08 Jan 2025 10:11 AM IST

Bihar News: पटना जिला प्रशासन ने 11 गलतियों की सूची जारी की है। साथ ही यह भी कहा है कि वैनिटी वैन की चेसिस संख्या एवं इंजन संख्या की सत्यता से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन FSL से होने के बाद दिया जायेगा।

loader

Bihar: Prashant Kishore trapped in vanity van, Patna district administration made a list of all the mistakes

प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन पर विवाद। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार

Follow Us

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में दो जनवरी से आमरण अनशन करने वाले प्रशांत किशोर इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। वह अनशन खत्म करने को तैयार नहीं है। इधर, राज्य सरकार भी प्रशांत किशोर को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पटना जिला प्रशासन ने अब उन्हें वैनिटी वैन (PB13AY9000) के मामले में घेरने की कोशिश की है। प्रशासन ने परिवहन विभाग से वैन की जांच करवाई तो पता चला कि इसका गाड़ी खरीदने के छह साल बाद इसका निबंधन करवाया गया। पटना जिला प्रशासन ने 11 गलतियों की सूची जारी की है। साथ ही यह भी कहा है कि वैनिटी वैन की चेसिस संख्या एवं इंजन संख्या की सत्यता से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन FSL (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) से होने के बाद दिया जायेगा। ‘अमर उजला’ आपको वैनिटी वैन से जुड़ी उन 11 तथ्यों को जस के तस बढ़ा रहा, जिसे जिला प्रशासन ने जारी किया है। आइए जानते हैं… 

1. वाहन का क्रय 06.06.2011 को किया गया परन्तु वाहन का निबंधन 28.11.2017 को किया गया।
2. वाहन का मेकर- SML ISUZU LTD एवं मॉडल SML ISUZU प्रदर्शित हो रहा है, जबकि उक्त वाहन पर डीसी कंपनी का लोगो लगा हुआ है। वाहन का निबंधन फूल्ली बिल्ड कैटेगरी में किया गया है।

3. वाहन के व्हील बेस लंबाई 4500 एमएम है, जिससे यह स्पष्ट है की वाहन का निबंधन डीलक्स श्रेणी में 25 सीटिंग क्षमता में होना चाहिए, परन्तु वाहन का निबंधन मोटर कार LMV में एक सीटिंग क्षमता में किया गया है।

4. वाहन का पथकर ऑनलाइन प्रदर्शित नहीं है, ना ही वाहन का मूल्य प्रदर्शित है जिसपे पथकर की गणना की जाती है।
5. वाहन का डाइमेंसन भी ऑनलाइन प्रदर्शित नहीं है (जैसे लंबाई, चौड़ाई, इत्यादी) 
6. वाहन का निबंधन पंजाब का है, जबकि मोटरवाहन अधिनियम के धारा 49(1) के अंतर्गत 30 दिनों के अंदर वाहन स्वामी को अपने आवासीय पते वाले संबंधित RTO/DTO को सूचना देना अनिवार्य है। वाहन स्वामी द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया गया है।

7. वैनिटी वैन की चेसिस संख्या अ-स्पष्ट है या चेसिस संख्या के साथ छेड़छाड़ किया हुआ प्रतीत होता है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला से इसकी जांच कराना उचित प्रतीत होता है, जिससे चेसिस की सही पहचान हो सके। 
8. वाहन का निबंधन मोटरकार निजी के रूप में किया गया है जबकि इसका प्रयोग व्यवसायिक वाहन के रूप में करते हुए पकड़ा गया है। इस संबंध में कोई भी प्राधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है।
9. उक्त वाहन में एयर कंडीशन, सोफे, बेड, एलईडी लाइट, वीडियो एलसीडी, बाथरूम का Modification/ Alteration किया गया है। परन्तु इसकी जानकारी ऑनलाइन वाहन पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं है। यह मोटरवाहन अधिनियम के धारा 52 का पूर्णतः उलंघन है।
10. वाहन के चालक अवधेश पासवान, पिता- काली पासवान, ग्राम भातोत्तर, पूर्णिया द्वारा चालक अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं की गया है।
11. वाहन का नंबर प्लेट HSRP नहीं है।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.