Earthquake Today LIVE News: भूकंप ने सुबह-सुबह चीन के तिब्बत क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई. आलीशान घर कुछ ही सेकंड में मलबे में तब्दील हो गए. भारत से लेकर नेपाल और बांग्लादेश में भी इस भूकंप का असर साफ देखा गया. इसके चलते अबतक 53 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. भूकंप का केंद्र चीन और नेपाल के बॉर्डर के पास बताया जा रहा है. भूकंप की तीव्रता 7.1 रही है.
Earthquake News Live update: भूकंप ने चीन के तिब्बत क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई है. वहां इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है. पूरे उत्तर भारत में मंगलवार सुबह 6:35 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. केवल भारत ही नहीं नेपाल, बांग्लादेश, चीन भी इसकी चपेट में आए. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि सर्द रातों के बीच घर पर सो रहे लोग की नींद टूट गई. कुछ इलाकों में लोग डर से कांपते हुए नजर आए. अब यह जानकारी सामने आ रही है कि भूकंप के चलते चीन के तिब्बत रीजन में 53 लोगों की मौत हो गई है. एक घंटे के भीतर पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र भारत में नहीं था. पड़ोसी देश नेपाल और चीन के बॉर्डर पर जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र बताया जा रहा है. मन में तरह-तरह के सवाल उठने लाजमी हैं कि अगर इस तरह से भूकंप आ जाए तो तत्काल बचाव के लिए क्या करें और क्या ना करें. चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार में बताते हैं.
,
भूकंप की स्थिति में भूलकर भी ना करें ये काम?
,
1. यदि आप ऊंची इमारतों में रहते हैं तो नीचे जाने के लिए भूलकर भी लिफ्ट ना लें. भूकंप रुकने तक घर में ही रहें. जल्दबाजी में भागने से कोई दुर्घटना हो सकती है.
,
2. भूकंप की स्थिति में भूलकर भी घर के दरवाजों, खिड़की के पास ना खड़े हों. खासकर शीशे की खिड़कियां, दरवाजों से तो दूर ही रहें. इनके टूटने का खतरा हमेशा रहता है.
,
3. जब भूकंप के झटके बंद हो जाएं तब बिना देरी किए घर की खिड़कियों, दरवाजों को ना खोलें. कई बार ये झटकों से क्रैक हो जाते हैं, जो पता नहीं चलता है.
,
4. भूकंप की स्थिति में फंसे लोग घर के किसी भी बिजली के सामान को ना चलाएं. स्विच बोर्ड को ऑन-ऑफ ना करते रहें.
January 7, 2025, 11:02 (IST)
Earthquake Today LIVE: लगातार बढ़ रहा मरने वालों का आंकड़ा, भूकंप से तिब्बत में अबतक 53 ने गंवाई जान
Earthquake Today LIVE: तिब्बत में भूकंप के चलते मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. अबतक 53 लोगों की सुबह-सुबह आए भूकंप में मरने की खबर सामने आ रही है. लोग अभी नींद से भी नहीं जागे थे और भूकंप ने हर तरफ तबाही मचा दी. बड़ी संख्या में लोगों के मलबे में फंसे होने की बात सामने आ रही है.
January 7, 2025, 10:20 (IST)
Earthquake Today LIVE: भूकंप से तिब्बत के शिगाज़े शहर में तबाही, 32 की मौत, 38 घायल
Earthquake Today LIVE: तिब्बत के शिगाज़े शहर में मंगलवार सुबह 6.8 की तीव्रता से आए भूकंप में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 लोग घायल हो गए. चीनी मीडिया के मुताबिक भूकंप का केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी पर था. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया.
January 7, 2025, 10:12 (IST)
Earthquake Today LIVE: भूकंप से तिब्बत-नेपाल में अबतक 32 की मौत, युद्ध स्तर पर चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
Earthquake Today LIVE: चीन के तिब्बत क्षेत्र में सुबह-सुबह आए भूकंप के चलते अबतक 32 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक मौत का आंकड़ा इससे भी काफी ज्यादा हो सकता है. इस भूकंप ने तिब्बत में काफी तबाही मचाई है. राहत और बचाव का काम तेजी से चलाया जा रहा है। मलबे के बीच लोग घरों में ही फंस गए हैं.
January 7, 2025, 10:02 (IST)
Earthquake Today LIVE: भूकंप के बाद तिब्बत में तेजी से जारी है राहत-बचाव का काम, लेवल-3 की इमरजेंसी घोषित
Earthquake Today LIVE: चीन की सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार तिब्बत में बड़ी संख्या में लोग भूकंप के बाद ही मलबे के बीच घर में फंस गए हैं. उन्हें बाहर निकालने का काम चल रहा है. उधर, चीन की सीसीटीवी न्यूज वेबसाइट का कहना है कि चीन की स्टेट काउंसिल ने तिब्बत क्षेत्र में एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स भेजी है और लेवल-3 इमरजेंसी घोषित कर दी है.
January 7, 2025, 09:41 (IST)
Earthquake Today LIVE: नेपाल में भरभरा कर गिर गई इमरातें, मलबे में तबदील हुए घर
Earthquake Today LIVE: नेपाल से भूकंप के बाद जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो डराने वाली हैं. यहां बड़ी-बड़ी इमराते मलबे में तब्दील नजर आ रही हैं. जहां भी नजर पड़ रही है वहां तबाही ही तबाही दिख रही है. सोशल मीडिया पर तबाही से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
January 7, 2025, 09:38 (IST)
Earthquake Today LIVE: भूकंप से नेपाल और तिब्बत में तबाही, अबतक 9 की मौत
Earthquake Today LIVE: तिब्बत और नेपाल की सीमा पर भूकंप ने जमकर तबाही मचाई है. चीन की तरफ से अबतक यह जानकारी सामने आ रही है कि तिब्बत में 9 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि इसके चलते कई इमारते जमीदोज हो गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भी घायल हुए हैं.
January 7, 2025, 09:07 (IST)
Earthquake Today LIVE: डेढ़ घंटे के अंदर आया छठा भूकंप, चीन रहा केंद्र
Earthquake Today LIVE: डेढ़ घंटे के अंदर छठा भूकंप आ गया है। 7.1 की तीव्रता से आए पहले भूकंप के बाद लगातार धरती डोल रही है. पहले एक घंटे में पांच भूकंप के बाद अब छठे भूकंप के झटके भी महसूस किए गए। इस बार भी भूकंप का केंद्र चीन का ज़िज़ांग प्रांत ही रहा. चीन के तिब्बत के इस क्षेत्र में भूकंप का केंद्र रहा. 4.8 की तीव्रता से इस भूकंप के झटके महसूस किए गए.
January 7, 2025, 08:36 (IST)
Earthquake Today LIVE: थम नहीं रहे भूकंप के झटके, एक घंटे में 5 बार डोली धरती
मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके एक के बाद एक लगातार महसूस किए जा रहे हैं. एक घंटे में कुल पांच बार धरती अबतक डोल चुकी है. इन सभी भूकंप का केंद्र नेपाल सीमा के करीब चीन का ज़िज़ांग प्रांत ही है. चौथा भूकंप पांच की तीव्रता से 7:13 और पांचवां भूकंप 4.9 की तीव्रता से 7:29 पर आया. यानी कुल 55 मिनट के अंदर पांच भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए.
January 7, 2025, 08:31 (IST)
Earthquake Today LIVE: थम नहीं रहे भूकंप, बार-बार महसूस किए जा रहे झटके
Earthquake Today LIVE: सुबह 6:35 बजे आए 7.1 की तीव्रता से भूकंप के बाद भी झटके थम नहीं रहे हैं. एक के बाद भूकंप आने से लोग सहमे हुए हैं. चीन के ज़िज़ांग में दूसरा झटका 7:02 बजे महसूस किया गया. इसकी तीव्रता 4.7 रही. फिर 07:07 बजे तीसरा भूकंप आया। यह भूकंप भी चीन के ज़िज़ांग से ही उपजा, जिसकी तीव्रता 4.9 रही.
January 7, 2025, 07:55 (IST)
Earthquake Today LIVE: भूकंप से क्या हुआ जानमाल का भी नुकसान?
Earthquake Today LIVE: आज नेपाल और चीन के बॉर्डर पर स्थित केंद्र से उपजे भूकंप से पूरे उत्तर भारत के लोग घबरा गए. बांग्लादेश तक इसका असर देखा गया. अब सवाल यह उठता है कि क्या इस भूकंप के चलते जानमाल का भी कोई नुकसान हुआ है या फिर नहीं. अबतक आ रही जानकारी में इस संबंध में कुछ पता नहीं चल सका है. पड़ोसी देशों से भी अभी भूकंप से नुकसान को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
January 7, 2025, 07:49 (IST)
Earthquake Today LIVE: भूकंप से हिल गए घरों के पंखे, कांपने लगी खिड़कियां
Earthquake Today LIVE: भूकंप के चलते उत्तर भारत में लोगों के घरों के पंखे जोर-जोर से हिलते नजर आए. अचानक तेज खिड़की की कड़कड़ाहट की आवाज ने लोगों की नींद तोड़ दी. उठे तो पता चला कि वो इस वक्त बेहद तेज गति से आ रहे भूकंप के बीच घिरे हुए हैं. परिवारों में डर का माहौल रहा.
January 7, 2025, 07:33 (IST)
Earthquake News Live update: कहां पर है भूकंप का केंद्र और कितनी रही इसकी तीव्रता?
भूकंप लेटेस्ट न्यूज: भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि हर कोई इसके चलते हिल गया. इस भूकंप का केंद्र भारत में नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल और तिब्बत सीमा के पास बताया जा रहा है. इसका सटीक केंद्र नेपाल बॉर्डर पर तिब्बत के पास है. भूकंप की तीव्रता 7.1 रही. झटके सुबह करीब 6.35 बजे महसूस किए गए.
January 7, 2025, 07:29 (IST)
Earthquake News Live update: केवल भारत ही नहीं, नेपाल-चीन और बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए
भूकंप लेटेस्ट न्यूज: भारत में तो लोगों ने तेज भूकंप के झटके महसूस किए ही हैं. पड़ोसी देश चीन, नेपाल और बांग्लादेश भी इस भूकंप से अछूते नहीं रहे हैं. बताया जा रहा है कि नेपाल में तो भूकंप की तीव्रता करीब 7 रही है. हालांकि अभी आधिकारिक जानकारी इस संबंध में सामने नहीं आ सकी है.
January 7, 2025, 07:26 (IST)
Earthquake News Live update: सुबह-सुबह तेज भुकंप से सहमे लोग, हिल गई इमरातें
भूकंप लेटेस्ट न्यूज: मंगलवार सुबह पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप इतना तेज था कि ऊंची-ऊंची इमारतें हिलती हुई नजर आई. ठिठुरन भरी सर्दी के बीच लोग भूकंप के चलते उठ गए. वो अपने घरों से बाहर की ओर भागे.
Earthquake News Live update: भूकंप ने चीन के तिब्बत क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई है. वहां इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है. पूरे उत्तर भारत में मंगलवार सुबह 6:35 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. केवल भारत ही नहीं नेपाल, बांग्लादेश, चीन भी इसकी चपेट में आए. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि सर्द रातों के बीच घर पर सो रहे लोग की नींद टूट गई. कुछ इलाकों में लोग डर से कांपते हुए नजर आए. अब यह जानकारी सामने आ रही है कि भूकंप के चलते चीन के तिब्बत रीजन में 53 लोगों की मौत हो गई है. एक घंटे के भीतर पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र भारत में नहीं था. पड़ोसी देश नेपाल और चीन के बॉर्डर पर जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र बताया जा रहा है. मन में तरह-तरह के सवाल उठने लाजमी हैं कि अगर इस तरह से भूकंप आ जाए तो तत्काल बचाव के लिए क्या करें और क्या ना करें. चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार में बताते हैं.
भूकंप की स्थिति में भूलकर भी ना करें ये काम?
1. यदि आप ऊंची इमारतों में रहते हैं तो नीचे जाने के लिए भूलकर भी लिफ्ट ना लें. भूकंप रुकने तक घर में ही रहें. जल्दबाजी में भागने से कोई दुर्घटना हो सकती है.
2. भूकंप की स्थिति में भूलकर भी घर के दरवाजों, खिड़की के पास ना खड़े हों. खासकर शीशे की खिड़कियां, दरवाजों से तो दूर ही रहें. इनके टूटने का खतरा हमेशा रहता है.
3. जब भूकंप के झटके बंद हो जाएं तब बिना देरी किए घर की खिड़कियों, दरवाजों को ना खोलें. कई बार ये झटकों से क्रैक हो जाते हैं, जो पता नहीं चलता है.
4. भूकंप की स्थिति में फंसे लोग घर के किसी भी बिजली के सामान को ना चलाएं. स्विच बोर्ड को ऑन-ऑफ ना करते रहें.